मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने गुरुवार को कहा कि राज्य में स्कूलों को फिर से खोलने पर निर्णय स्थिति की आवश्यक जांच और आकलन करने के बाद लिया जाएगा, ताकि COVID-19 महामारी के दौरान बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. मुख्यमंत्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह भी कहा कि मौजूदा समय में राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, ऐसे में फिलहाल स्कूल नहीं खोले जा सकते हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "स्कूलों को फिर से खोलने का निर्णय आगे की स्थिति का आकलन करने के बाद ही लिया जाएगा, ताकि बच्चों का जीवन खतरे में न पड़े."
प्यारे भांजे और भांजियों, आप सबको नमस्कार
— School Education Department, MP (@schooledump) August 20, 2020
कोरोना की बीमारी के कारण स्कूल अभी तक नहीं खुल पाए हैं। और बच्चों की जिंदगी जोखिम में न पड़े इस बीमारी से हमारे बच्चे बचे रहें इसलिए स्कूल नहीं खोले गए और आगे स्थिति का आंकलन करके फैसला किया जाएगा. मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj pic.twitter.com/9SoZqzcgsD
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि छात्रों का स्वास्थ्य राज्य की सबसे पहली प्राथमिकता है और उन्होंने बच्चों से राज्य द्वारा प्रदान किए गए टाइम टेबल के अनुसार घर पर रहकर पढ़ाई करने के लिए कहा है.
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पहली कक्षा से 8वीं कक्षा के बच्चों के बीच पढ़ाई की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए बच्चों को रोजाना टाइम टेबल उपलब्ध कराया जाता है, ताकि छात्र स्कूलों के दोबारा खुलने तक घर पर रहकर इसके उपयोग से पढ़ाई कर सकें.
मंत्री ने आगे बताया कि शिक्षकों ने राज्य में 50,000 से अधिक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से 19 लाख से अधिक बच्चों को शैक्षिक सामग्री भेजी है. उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में ऑल इंडिया रेडियो और वन्या रेडियो के माध्यम से स्कूली बच्चों के लिए एक नया रेडियो कार्यक्रम भी शुरू किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं