विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2020

लखनऊ यूनिवर्सिटी शूरू करेगी 'हैप्‍पीनेस कोर्स', सिखाई जाएगी मुस्‍कुराने की कला

इस कोर्स के जरिए स्‍टूडेंट्स को हर परिस्थिति में मुस्कुराने की कला सिखाने की पूरी कोशिश की जाएगी

लखनऊ यूनिवर्सिटी शूरू करेगी 'हैप्‍पीनेस कोर्स', सिखाई जाएगी मुस्‍कुराने की कला
लखनऊ यूनिवर्सिटी 'एजुकेशन फॉर हैप्पीनेस' पाठ्यक्रम शुरू करेगा
लखनऊ:

छात्रों को तनाव से मुक्ति दिलाने और उन्हें वास्तविक आनंद की अनुभूति कराने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय नए सत्र से 'एजुकेशन फॉर हैप्पीनेस' नाम का नया पाठ्यक्रम शुरू करने जा रहा है. एजुकेशन डिपार्टमेंट के एमएड के पाठ्यक्रम में इसे जगह दी जा रही है. इस कोर्स के जरिए विद्यार्थियों को हर परिस्थिति में मुस्कुराने की कला सिखाने का पूरा प्रयास किया जाएगा. लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता दुर्गेश कुमार ने बताया कि नए सत्र से इस पाठ्यक्रम की शुरुआत हो रही है.

यह भी पढ़ें: दिल्‍ली के स्‍कूलों के हैप्‍पीनेस पाठ्यक्रम की कायल हुईं मेलानिया ट्रंप

शिक्षा शास्त्र की विभागाध्यक्ष अमिता वाजपेयी ने बताया, "यह इंटर डिपार्टमेंटल कोर्स है. विज्ञान और एमकॉम के छात्र भी इसे पढ़ सकते हैं. शिक्षा शास्त्र संकाय नए सत्र से एमएड तृतीय और चतुर्थ सेमेस्टर में हैप्पीनेस कोर्स जोड़ेगा. आजकल बच्चे वर्चुअल माध्यम से खुशी का इजहार करते हैं. कहीं कॉफी पीते हुए उसका फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर साझा कर उस पर आने वाले लाइक्स को देखकर वह अपनी खुशी ढूंढते हैं और इसका इजहार करते हैं."

उन्होंने बताया कि इस पाठ्यक्रम के माध्यम से बच्चों को समाज व परिवार के साथ बैठकर उनके साथ मिलने वाली वास्तविक खुशी के बारे में जानकारी दी जाएगी. पाठ्यक्रम में दर्शन, गीता से जुड़ी चीजें समाहित की गई हैं."

अमिता ने बताया, "अपनी सच्ची खुशी अंदर ढूंढ़ने से मिलती है. भारतीय दर्शन में खुशी के बारे में बताया गया है. भारत और पश्चिमी देशों में हैप्पीनेस के अलग-अलग मतलब हैं. यह कोर्स पूरा पेपर है. यह वैकल्पिक कोर्स है. यह एक ऐसा पाठ्यक्रम है, जिसे एमएससी करने वाला बच्चा भी पढ़ा सकता है. इसे फैकल्टी बोर्ड की मुहर के बाद एकेडमिक काउंसिल में भेजा जाएगा, जहां से इसकी सहमति मिलने के बाद यह पाठ्यक्रम का हिस्सा बन जाएगा."

प्रो़फेसर वाजपेयी ने बताया कि आगे चलकर अगर इसकी मांग बढ़ी तो इसमें डिग्री और डिप्लोमा कोर्स भी शुरू किए जाएंगे.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Lucknow University, लखनऊ यूनिवर्सिटी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com