विज्ञापन
This Article is From May 03, 2021

लखनऊ यूनिवर्सिटी: UG-PG और PhD कोर्सेज में एडमिशन के लिए फॉर्म भरने का आज आखिरी दिन, ऐसे करें आवेदन

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय अंडर ग्रेजुएट (यूजी), पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी), और पीएचडी प्रवेश के लिए आज, तीन मई को आवेदन प्रक्रिया का समाप्त करेगा. जानें- कैसे भरना है फॉर्म.

लखनऊ  यूनिवर्सिटी: UG-PG और PhD कोर्सेज में  एडमिशन के लिए फॉर्म भरने का आज आखिरी दिन, ऐसे करें आवेदन
नई दिल्ली:

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय अंडर ग्रेजुएट (यूजी), पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी), और पीएचडी प्रवेश के लिए आज, तीन मई को आवेदन प्रक्रिया का समाप्त करेगा.

यूजी में लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रवेश के इच्छुक सभी लोग पीजी कोर्सेज की आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जा सकते हैं, और आज शाम  तक उनके आवेदन फॉर्म को ऑनलाइन मोड में जमा कर सकते हैं.

"आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन शुल्क जमा करने से पहले दर्ज किए गए सभी डेटा की जांच करें. अगर फॉर्म में कुछ गलती हो तो उसे एडिट कर लें और पूरी प्रक्रिया फिर से शुरू कर सकते हैं. एक बार जब वे आवेदन फीस जमा कर लेते हैं, तो आवेदन फॉर्म में कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है.

इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

आधार कार्ड
JPEG फॉर्मेट में स्कैन की गई तस्वीर
JPEG फॉर्मेट  में स्कैन किए गए हस्ताक्षर
फोटो आईडी प्रूफ (आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट)
ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट
कास्ट सर्टिफिकेट
इनकम सर्टिफिकेट

Lucknow University Admission 2021: यहां जानें- कैसे भरना है फॉर्म

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - lkouniv.ac.in पर जाएं,.

स्टेप 2- “Admission” टैब पर क्लिक करें.

स्टेप 3- ध्यान से गाइडलाइन पढ़ें और फिर  ‘I agree'  लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 4-अब मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 5- अब फीस भर लें.

स्टेप 6- सभी जानकारी और फीस भरने के बाद फॉर्म सबमिट करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com