Bihar B.ed Admission 2022: ऑन-द स्पॉट फेज के लिए प्रवेश प्रक्रिया आज से शुरू, पांच हजार सीटों के लिए भरे जाएंगे फॉर्म

Bihar B.ed Admission 2022: बिहार के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में तीन चरण की नामांकन प्रक्रिया के बाद बची हुई पांच हजार से अधिक सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया आज से शुरू, जल्दी करें.

Bihar B.ed Admission 2022: ऑन-द स्पॉट फेज के लिए प्रवेश प्रक्रिया आज से शुरू, पांच हजार सीटों के लिए भरे जाएंगे फॉर्म

Bihar B.ed Admission 2022: ऑन-द स्पॉट फेज के लिए प्रवेश प्रक्रिया आज से शुरू

नई दिल्ली:

Bihar B.ed Admission 2022: बिहार के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (Lalit Narayan Mithila University) की दो वर्षीय बीएड (B.Ed) एवं शिक्षा शास्त्री (Shiksha Shastri) में तीन चरण की नामांकन प्रक्रिया के हो जाने के बाद भी कुछ सीटें बच गई हैं. इन बची हुई सीटों पर आज यानी 10 अक्टूबर 2022 को ऑन-द स्पॉट चरण (on the spot phase)  के तहत प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी. विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.biharcetbed-lnmu.in पर कॉलेजों और संस्थानों में बची हुई सीटों की लिस्ट मौजूद है, जहां से उम्मीदवार चेक कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया आज से शुरू है. 

आवेदन फॉर्म 11 तक भरे जाएंगे

ऑन द स्पॉट चरण के तहत योग्य उम्मीदवार प्रवेश (admission) के लिए आवेदन फॉर्म 10 से 11 अक्टूबर 2022 तक भर सकते हैं. वहीं मेरिट लिस्ट 12 अक्टूबर 2022 को जारी की जाएगी. दो वर्षीय बीएड 2022 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो अशोक कुमार मेहता ने इस चरण में भी उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर ही प्रवेश मिलेगा. मेरिट लिस्ट के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया 13 से 17 अक्टूबर तक होगी. 

पांच हजार से अधिक सीटें रिक्त

बता दें कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में कुल 37,400 सीटें. यहां तीन चरण की नामांकन प्रक्रिया के दौरान 32,383 उम्मीदवारों का एडमिशन हो चुका है और अब भी 5,017 सीटें खाली हैं. ऑन-द स्पॉट चरण की प्रक्रिया के दौरान इन्हीं सीटों को भरा जाएगा. 

हेल्पलाइन नंबर जारी

प्रो मेहता ने कहा कि सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के दौरान उम्मीदवारों को किसी तरह की असुविधा होती है, तो वे इन हेल्पलाइन नंबरों 07314629842, 9431041694, 9931729795, 9431041696 पर संपर्क कर सकते हैं. यही नहीं उम्मीदवार ईमेल helpdeskcetbed2022@gmail.com पर मेल भी कर सकते हैं. 

कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव पर NDTV से बोले शशि थरूर, " कुछ चीजें निष्पक्षता की तरफ इशारा नहीं करती"

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com