विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2022

Bihar BEd Admission 2022: रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग प्रक्रिया पूरी, उम्मीदवारों को इसी महीने देनी होगी सहमति

Bihar BEd Admission 2022: अलॉटेड कॉलेज एवं संस्थानों के लिए उम्मीदवारों को 22 अगस्त 2022 तक सहमति देनी होगी. इसके लिए उन्हें 3 हजार रुपये का नामांकन शुल्क भी देना होगा. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम में करना होगा.

Bihar BEd Admission 2022: रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग प्रक्रिया पूरी, उम्मीदवारों को इसी महीने देनी होगी सहमति
CET-B.Ed Admission 2022: रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग प्रक्रिया पूरी, उम्मीदवारों को इसी महीने देनी होगी सहमति
नई दिल्ली:

Bihar BEd Admission 2022: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (Lalit Narayan Mithila University,Darbhanga) राज्य नोडल केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2022 (Bihar B.Ed Joint Entrance Exam-2022) पास कर चुके उम्मीदवारों ने विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.biharcetbed-lnmu.in से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और कॉलेज व संस्थान च्वाइंस फिलिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली. बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2022 पास कर चुके उम्मीदवार को बीते कल में मेधा, आरक्षण रोस्टर और कॉलेज व संस्थानों की वरीयता के आधार पर उम्मीदवारों को कॉलेज या संस्थान अलॉट कर दिए गए हैं. अलॉटेड कॉलेज एवं संस्थानों के लिए उम्मीदवारों को 22 अगस्त 2022 तक सहमति देनी होगी. इसके लिए उन्हें तीन हजार रुपये का नामांकन शुल्क भी देना होगा. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम में करना होगा. इसके बाद 12 से 26 अगस्त तक उम्मीदवार अलॉटेड कालेजों व संस्थानों में  पेपर सत्यापन के बाद नामांकन ले सकेंगे. बता दें कि सीईटी बीएड-2022 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में एक लाख 47 हजार पांच सौ 25 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की थी.

बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2022 में इस साल 147525 उम्मीदवारों को सफलता मिली थी. परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों को 25 जुलाई से 4 अगस्त 2022 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने का समय दिया गया था. इस दौरान 94248 उम्मीदवारों ने दो वर्षीय बीएड और 113 ने शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. इन उम्मीदवारों के लिए एक या एक से अधिक विश्वविद्यालयों के न्यूनतम पांच और अधिकतम 12 महाविद्यालयों/संस्थानों को चुनने का विकल्प दिया गया था.

बता दें कि बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2022 के जरिए राज्य भर के 14 विश्वविद्यालयों के 340 बीएड कॉलेज/संस्थानों में 37200 सीटों पर नामांकन होना है. इसमें छह सरकारी, 29 अंगीभूत, 305 निजी, 20 अल्पसंख्यक, 08 महिला व 01 पुरुष कॉलेज शामिल है. वहीं विश्वविद्यालय चयन में उम्मीदवारों की पहली पसंद ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय है. यहां बीएड की कुल 3750 सीटे हैं.   

बीएड राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि 14 विश्वविद्यालयों के 340 बीएड कालेजों में 37200 सीटों पर नामांकन होना है. नामांकन में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसका विश्वविद्यालय ने पूरी खयाल रखा है और इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. नामांकन में परेशानी होने पर उम्मीदवार इन नंबरों 07314629842, 9431041694, 9931729795, 9431041696 पर कॉल कर सकते हैं या फिर helpdeskcetbed2022@gmail.com पर ई-मेल भेज सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com