लिंक्डइन का सरकार के साथ एग्रीमेंट, छात्रों के लिए जॉब पाना होगा आसान

लिंक्डइन का सरकार के साथ एग्रीमेंट, छात्रों के लिए जॉब पाना होगा आसान

मुंबई:

वैश्विक पेशेवर नेटवर्क लिंक्डइन ने भारतीय छात्र-छात्राओं के लिए रोजगार के अधिक अवसरों के सृजन के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय के साथ करार (एमओयू) किया है.

एमओयू के तहत लिंक्डइन के ‘पलेसमेंट’ उत्पाद को भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) से संबद्ध सभी भारतीय कॉलेजों द्वारा अपनाया जाएगा.

कंपनी ने कहा कि प्लेसमेंट के जरिये सभी विद्यार्थियों को समान अवसर उपलब्ध होंगे, बेशक उनका गंतव्य या कॉलेज कहीं भी हो. उन्हें ऑनलाइन आकलन परीक्षा में भाग लेने की अनुमति होगी. इससे उन्हें देश के शीर्ष 35 कॉरपोरेट में उपलब्ध हजारों अवसरों तक पहुंच उपलब्ध होगी.

लिंक्डइन इंडिया के कंट्री प्रबंधक एवं उत्पाद प्रमुख अक्षय कोठारी ने कहा, ‘‘हम मानव संसाधन विकास मंत्रालय तथा एआईसीटीई के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं. इससे छात्रों को प्लेसमेंट उत्पादों तक अधिक पहुंच उपलब्ध होगी. प्लेसमेंट के जरिये हमारा लक्ष्य देश की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को रोजगार के अधिक अवसरों तक पहुंच उपलब्ध कराना है, बेशक उनका गंतव्य कहीं भी है.’’


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com