इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊ की ओर से 26 नवंबर 2017 को कैट (CAT) का आयोजन किया जाएगा. CAT (Common Admission Test) का एग्जाम देश के कठिन एग्जाम में से एक माना जाता है, जिसमें अच्छे मार्क्स स्कोर करना एक चुनौती है. कैट की तैयारी के लिए आपको पहले जानना होगा कि इसका सिलेबस और एग्जाम पैटर्न क्या है?
जानिए कैट 2017 का सिलेबस :
Common Admission Test यानि कैट के एग्जाम में 3 सेक्शन होते हैं. इसमें वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन में 34 सवाल, डाटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग में 32 सवाल और क्वॉन्टिटेटिव एबिलिटी में 34 सवाल पूछे जाते हैं.
क्वॉन्टिटेटिव एबिलिटी :
इस सेक्शन में उम्मीदवारों की न्यूमेरिकल और प्रॉब्लम सॉल्विंग एबिलिटी को आंका जाता है. प्रश्न बहु-विकल्पीय होते हैं और गलत उत्तरों के लिए निगेटिव मार्किंग भी होती है. इस सेक्शन में कवर किए जाने वाले टॉपिक इस प्रकार हैं: नंबर (नंबर सिस्टम, सीक्वेंस, सिरीज एंड प्रोग्रेशन), अरिथमेटिक (एवरेजेस, सिंप्लिफिकेशन, रेशियो एंड प्रपोर्शन, पर्सेंटेजेज, प्रॉफिट एंड लॉस, स्पीड, टाइम एंड डिस्टेंस, इंटरेस्ट), अल्जेब्रा (फंक्शंस, क्वॉड्रेटिक एंड लीनियर इक्वेशंस, इनइक्वॉलिटीज, लॉगेरिदम्स), ज्योमेट्री एंड मेनसुरेशन (ज्योमेट्री, मेनसुरेशन, कोऑर्डिनेट ज्योमेट्री), मॉडर्न मैथ्स (परम्युटेशंस एंड कॉम्बिनेशंस, प्रॉबेबिलिटी, सेट थ्योरी, मैक्सिमा एंड मिनिमा, ट्रिगॉनोमेट्री). इन टॉपिक्स में प्रश्नों का बंटवारा इस प्रकार होता है: नंबर (10-14 प्रश्न), अरिथमेटिक (8-10), अल्जेब्रा (6-8), ज्योमेट्री एंड मेनसुरेशन (8-10), मॉडर्न मैथ्स (5-6).
कैसे करें क्वॉन्टिटेटिव एबिलिटी की तैयारी :
इस सेक्शन में अच्छा स्कोर करने के लिए आपको नंबर सिस्टम पर अपनी पकड़ मजबूत करनी चाहिए. इसके बाद अरिथमेटिक पर ध्यान दें. यह टॉपिक इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें किए जाने वाले कैल्कुलेशंस डाटा इंटरप्रिटेशन के प्रश्नों में भी काम आते हैं. इसी तरह ज्योमेट्री के फंडामेंटल्स यदि आपके दिमाग में साफ हैं, तो आप इसमें बेहतरीन स्कोर कर सकते हैं. पिछले वर्षों के पेपर देखने पर स्पष्ट होता है कि ज्योमेट्री सेक्शन के 98 प्रतिशत प्रश्न सरल ज्योमेट्रिक फॉर्मूलों पर आधारित होते हैं. यानी इस सेक्शन में अच्छा स्कोर करने की संभावना रहती है.
यह भी पढ़ें: आखिरी के 60 दिनों में कैसे करें CAT 2017 की तैयारी, जानिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
वर्बल एबिलिट :
इस सेक्शन में लैंग्वेज कॉम्प्रिहेंशन के आधार पर आपकी एप्टिट्यूड को परखा जाता है. यदि आपको पढ़ने का शौक है, तो आप इस सेक्शन में बढ़िया स्कोर ला सकते हैं. इस सेक्शन के टा- ॅपिक इस प्रकार हैं: रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (अनसीन पैसेज), ग्रामर (फिल इन द ब्लैंक्स), वोकैब्युलरी (एनालॉजीस, वर्ड यूसेज), इंग्लिश यूसेज (पैरा जंबल, पैरा कंप्लीशन, फैक्ट इंफरेंस जजमेंट, सेंटेंस करेक्शन). इनमें प्रश्नों का बंटवारा इस प्रकार होता है: रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (14-16 प्रश्न), पैसेज समरी (3-4), पैरा जंबल्स (8- 10), पैरेग्राफ कंप्लीशन (2-3), करेक्ट यूसेज ऑफ फ्रेजल वर्ब्ज (3-4).
कैसे करें वर्बल एबिलिट की तैयारी :
स्पष्ट है कि यहां सबसे ज्यादा वेटेज रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन को दिया जाता है. यदि आप पैसेज को पढ़कर शीघ्रता से उसे समझ सकते हैं, तो इस सेक्शन में आपको काफी लाभ मिलेगा. आप निश्चित समय सीमा में पैसेज पढ़ने की आदत डालें. साथ ही, विभिन्न विषयों के लेख पढ़कर उन्हें समझें. रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन के अलावा पैरा जंबल क्वेश्चन हल करने की कला भी जानना जरूरी है.
लॉजिकल रीजनिंग :
इस सेक्शन में शेष दो सेक्शन के मुकाबले कम सवाल पूछे जाते हैं. इसमें शामिल टॉपिक्स इस प्रकार हैं: डाटा इंटरप्रिटेशन (कॉम्बिनेशन एंड ग्राफ्स, केसलेट्स, डाटा सफिशिएंसी, पाय चार्ट्स, टेबल्स), वर्बल रीजनिंग (क्रिटिकल रीजनिंग, लॉजिकल डिडक्शन, सीटिंग अरेंजमेंट, कॉज एंड इफेक्ट, एनालॉजीज), लॉजिकल रीजनिंग (स्टेटमेंट-इंफरेंस, डाटा अरेंजमेंट, पजल्स, गेम-बेस्ड थ्योरी, असंप्शंस, टीम फॉर्मेशंस). इसमें प्रश्नों का बंटवारा कुछ इस प्रकार होता है: डाटा इंटरप्रिटेशन (15-16 प्रश्न), गेम-बेस्ड/ लॉजिकल एनालिसस (8- 9), सीटिंग अरेंजमेंट (4-5), वेन डायग्राम (4-5).
कैसे करें लॉजिकल रीजनिंग की तैयारी :
इस सेक्शन के प्रश्नों को हल करना लॉजिक का ही खेल है. आप जितना लॉजिकली सोचेंगे, उतना ही यह सेक्शन आपको आसान लगेगा. पजल क्वेश्चंस भी यहां खास होते हैं. आपने जितना भी रीजनिंग व लॉजिक पढ़ा है, वह सब इस टॉपिक के प्रश्न हल करने में काम आएगा. सीटिंग अरेंजमेंट से जुड़े प्रश्न आपकी विजुअलाइजेशन स्किल्स को परखते हैं.
करियर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जानिए कैट 2017 का सिलेबस :
Common Admission Test यानि कैट के एग्जाम में 3 सेक्शन होते हैं. इसमें वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन में 34 सवाल, डाटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग में 32 सवाल और क्वॉन्टिटेटिव एबिलिटी में 34 सवाल पूछे जाते हैं.
क्वॉन्टिटेटिव एबिलिटी :
इस सेक्शन में उम्मीदवारों की न्यूमेरिकल और प्रॉब्लम सॉल्विंग एबिलिटी को आंका जाता है. प्रश्न बहु-विकल्पीय होते हैं और गलत उत्तरों के लिए निगेटिव मार्किंग भी होती है. इस सेक्शन में कवर किए जाने वाले टॉपिक इस प्रकार हैं: नंबर (नंबर सिस्टम, सीक्वेंस, सिरीज एंड प्रोग्रेशन), अरिथमेटिक (एवरेजेस, सिंप्लिफिकेशन, रेशियो एंड प्रपोर्शन, पर्सेंटेजेज, प्रॉफिट एंड लॉस, स्पीड, टाइम एंड डिस्टेंस, इंटरेस्ट), अल्जेब्रा (फंक्शंस, क्वॉड्रेटिक एंड लीनियर इक्वेशंस, इनइक्वॉलिटीज, लॉगेरिदम्स), ज्योमेट्री एंड मेनसुरेशन (ज्योमेट्री, मेनसुरेशन, कोऑर्डिनेट ज्योमेट्री), मॉडर्न मैथ्स (परम्युटेशंस एंड कॉम्बिनेशंस, प्रॉबेबिलिटी, सेट थ्योरी, मैक्सिमा एंड मिनिमा, ट्रिगॉनोमेट्री). इन टॉपिक्स में प्रश्नों का बंटवारा इस प्रकार होता है: नंबर (10-14 प्रश्न), अरिथमेटिक (8-10), अल्जेब्रा (6-8), ज्योमेट्री एंड मेनसुरेशन (8-10), मॉडर्न मैथ्स (5-6).
कैसे करें क्वॉन्टिटेटिव एबिलिटी की तैयारी :
इस सेक्शन में अच्छा स्कोर करने के लिए आपको नंबर सिस्टम पर अपनी पकड़ मजबूत करनी चाहिए. इसके बाद अरिथमेटिक पर ध्यान दें. यह टॉपिक इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें किए जाने वाले कैल्कुलेशंस डाटा इंटरप्रिटेशन के प्रश्नों में भी काम आते हैं. इसी तरह ज्योमेट्री के फंडामेंटल्स यदि आपके दिमाग में साफ हैं, तो आप इसमें बेहतरीन स्कोर कर सकते हैं. पिछले वर्षों के पेपर देखने पर स्पष्ट होता है कि ज्योमेट्री सेक्शन के 98 प्रतिशत प्रश्न सरल ज्योमेट्रिक फॉर्मूलों पर आधारित होते हैं. यानी इस सेक्शन में अच्छा स्कोर करने की संभावना रहती है.
यह भी पढ़ें: आखिरी के 60 दिनों में कैसे करें CAT 2017 की तैयारी, जानिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
वर्बल एबिलिट :
इस सेक्शन में लैंग्वेज कॉम्प्रिहेंशन के आधार पर आपकी एप्टिट्यूड को परखा जाता है. यदि आपको पढ़ने का शौक है, तो आप इस सेक्शन में बढ़िया स्कोर ला सकते हैं. इस सेक्शन के टा- ॅपिक इस प्रकार हैं: रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (अनसीन पैसेज), ग्रामर (फिल इन द ब्लैंक्स), वोकैब्युलरी (एनालॉजीस, वर्ड यूसेज), इंग्लिश यूसेज (पैरा जंबल, पैरा कंप्लीशन, फैक्ट इंफरेंस जजमेंट, सेंटेंस करेक्शन). इनमें प्रश्नों का बंटवारा इस प्रकार होता है: रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (14-16 प्रश्न), पैसेज समरी (3-4), पैरा जंबल्स (8- 10), पैरेग्राफ कंप्लीशन (2-3), करेक्ट यूसेज ऑफ फ्रेजल वर्ब्ज (3-4).
कैसे करें वर्बल एबिलिट की तैयारी :
स्पष्ट है कि यहां सबसे ज्यादा वेटेज रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन को दिया जाता है. यदि आप पैसेज को पढ़कर शीघ्रता से उसे समझ सकते हैं, तो इस सेक्शन में आपको काफी लाभ मिलेगा. आप निश्चित समय सीमा में पैसेज पढ़ने की आदत डालें. साथ ही, विभिन्न विषयों के लेख पढ़कर उन्हें समझें. रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन के अलावा पैरा जंबल क्वेश्चन हल करने की कला भी जानना जरूरी है.
लॉजिकल रीजनिंग :
इस सेक्शन में शेष दो सेक्शन के मुकाबले कम सवाल पूछे जाते हैं. इसमें शामिल टॉपिक्स इस प्रकार हैं: डाटा इंटरप्रिटेशन (कॉम्बिनेशन एंड ग्राफ्स, केसलेट्स, डाटा सफिशिएंसी, पाय चार्ट्स, टेबल्स), वर्बल रीजनिंग (क्रिटिकल रीजनिंग, लॉजिकल डिडक्शन, सीटिंग अरेंजमेंट, कॉज एंड इफेक्ट, एनालॉजीज), लॉजिकल रीजनिंग (स्टेटमेंट-इंफरेंस, डाटा अरेंजमेंट, पजल्स, गेम-बेस्ड थ्योरी, असंप्शंस, टीम फॉर्मेशंस). इसमें प्रश्नों का बंटवारा कुछ इस प्रकार होता है: डाटा इंटरप्रिटेशन (15-16 प्रश्न), गेम-बेस्ड/ लॉजिकल एनालिसस (8- 9), सीटिंग अरेंजमेंट (4-5), वेन डायग्राम (4-5).
कैसे करें लॉजिकल रीजनिंग की तैयारी :
इस सेक्शन के प्रश्नों को हल करना लॉजिक का ही खेल है. आप जितना लॉजिकली सोचेंगे, उतना ही यह सेक्शन आपको आसान लगेगा. पजल क्वेश्चंस भी यहां खास होते हैं. आपने जितना भी रीजनिंग व लॉजिक पढ़ा है, वह सब इस टॉपिक के प्रश्न हल करने में काम आएगा. सीटिंग अरेंजमेंट से जुड़े प्रश्न आपकी विजुअलाइजेशन स्किल्स को परखते हैं.
करियर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं