KCET 2022 Registration: कर्नाटक कॉमन एंट्रेस टेस्ट (KCET) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया मंगलवार, 5 अप्रैल से शुरू हो रही है. कर्नाटक एग्जामिनेशन ऑथोरिटी ने कर्नाटक कॉमन एंट्रेस टेस्ट (KCET) के लिए आवेदन फॉर्म अपने आधिकारिक वेबसाइट kea.kar.nic.in. पर जारी किया है. कर्नाटक के इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन पाने के इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि से पहले –पहले आवेदन कर दें. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 अप्रैल 2022 है जबकि उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन फी का भुगतान 22 अप्रैल 2022 तक कर सकते हैं. वहीं आवेदन फॉर्म में गलती का सुधार 2 मई से 6 मई के बीच किया जा सकता है.
जून में होगी परीक्षा
कर्नाटक कॉमन एंट्रेस टेस्ट 2022 का आयोजन 16 और 18 जून 2022 को किया जाएगा. वहीं केसीईटी 2022 का एडमिट कार्ड वेबसाइट पर जल्द ही उपलब्ध होगा, जिसे उम्मीदवार 30 मई को डाउनलोड कर सकते हैं.
दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
कर्नाटक कॉमन एंट्रेस टेस्ट 2022 का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा. पहली शिफ्ट सुबह में और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर में होगी. केसीईटी की परीक्षा 16 जून को बॉयोलॉजी और मैथमेटिक्स विषय के साथ शुरू होगी. 17 जून को फिजिक्स और केमिस्ट्री का पेपर होगा. कन्नड़ भाषा का पेपर 18 जून को लिया जाएगा.
KCET 2022 रजिस्ट्रेशन के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
1.कर्नाटक द्वितीय पीयूसी परीक्षा का विवरण.
2.कक्षा 10वीं की मार्कशीट.
3.सिग्नेचर की स्कैन कॉपी, नवीनतम पासपोर्ट साइज की फोटो.
4. जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो).
5.आधार कार्ड.
6. माता-पिता के हस्ताक्षर/बाएं अंगूठे का निशान.
KCET 2022 रजिस्ट्रेशन का तरीका जानें
1.सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट kea.kar.nic.in पर जाएं.
2.होमपेज पर, "कर्नाटक सीईटी आवेदन" लिंक पर क्लिक करें.
3.मांगी गई जानकारियां दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
4.अब आवेदन फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
5.पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें और केसीईटी आवेदन पत्र जमा करें.
6.भविष्य के संदर्भों के लिए पंजीकरण फॉर्म को सहेज कर रखें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं