विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2022

KCET Exam 2022: कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट आज से शुरू, जानिए छात्रों को किन नियमों का करना होगा पालन 

KCET Exam 2022: कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट आज से शुरू हो रहा है. राज्य कॉलेजों में इंजीनियरिंग, फार्मेसी कृषि, पशु चिकित्सा और अन्य तकनीकी पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है. यह परीक्षा 18 जून तक चलेगी.

KCET Exam 2022: कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट आज से शुरू, जानिए छात्रों को किन नियमों का करना होगा पालन 
KCET Exam 2022: कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट आज से शुरू
नई दिल्ली:

KCET Exam 2022: कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (Karnataka Common Entrance Test) का आयोजन आज, 16 जून को किया जा रहा है. केसीईटी का आयोजन कर्नाटक एग्जामिनेशन ऑथोरिटी ( Karnataka Examinations Authority) द्वारा किया जा रहा है. कर्नाटक के उच्च शिक्षा मंत्री सी एन अश्वथ नारायण ने कहा कि केसीईटी 2022 परीक्षा केंद्रों की वीडियोग्राफी की जाएगी और सामान्य प्रवेश परीक्षा के दौरान कदाचार को रोकने के लिए सीसीटीवी निगरानी की जाएगी.

KCET परीक्षा कर्नाटक के राज्य कॉलेजों में इंजीनियरिंग, फार्मेसी कृषि, पशु चिकित्सा और अन्य तकनीकी पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है. कर्नाटक केसीईटी 2022 परीक्षा 16 से 18 जून के बीच आयोजित की जाएगी.

इस साल कर्नाटक सीईटी के लिए कुल 2,16,525 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है, और परीक्षा राज्य भर के 486 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी, जिनमें से 87 बेंगलुरु में और 399 राज्य के बाकी हिस्सों में स्थित हैं.

KCET 2022 Exam: छात्रों को नीच दिए गए नियमों का पालन करना होगा-

1.उम्मीदवारों को अपना KCET 2022 एडमिट कार्ड अपने संबंधित परीक्षा केंद्र पर लेकर जाएं.

2.परीक्षा केंद्रों पर छात्रों को समय पर पहुंचना होगा.

3.परीक्षा से पहले और उसके दौरान COVID-19 दिशानिर्देशों का पालन करना होगा.

4.उम्मीदवार अपना फेस मास्क, हैंड सैनिटाइजर और व्यक्तिगत पारदर्शी पानी की बोतल लेकर जाएं.

5.उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में किसी भी प्रकार की कलाई घड़ी पहनने या ले जाने की अनुमति नहीं होगी. साथ ही उन्हें परीक्षा हॉल में कोई टैबलेट या मोबाइल या कैलकुलेटर लेकर नहीं जाना होगा.

6.परीक्षा के दौरान कोई भी अभ्यर्थी किताबों, नोट्स, पांडुलिपियों का उपयोग करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com