
Karnataka TET 2020: लोक शिक्षा विभाग, बैंगलोर के आयुक्त कार्यालय ने हाल ही में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कर्नाटक शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) 2020 के परिणाम की घोषणा की है. परीक्षार्थी अपना परिणाम schooleducation.kar.nic.in पर देख सकते हैं.
उम्मीदवार जो कर्नाटक टीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने परिणाम की जांच करने में सक्षम नहीं हैं, वे अपना परिणाम sts.karnataka.gov.in पर जाकर और वेबसाइट पर अपनी ब्रांच दर्ज कर सकते हैं.
कर्नाटक टीईटी 2020 का आयोजन 4 अक्टूबर को राज्य के विभिन्न केंद्रों में किया गया था और पंजीकरण इस साल की शुरुआत में 25 जनवरी से 25 फरवरी तक किए गए थे. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 25 सितंबर को जारी किया गया था.
कर्नाटक टीईटी 2020 आंसर की परीक्षा के आयोजन के कुछ दिनों बाद 12 अक्टूबर को जारी की गई थी. परीक्षा की प्रारंभिक तिथि 11 अप्रैल थी लेकिन इसे चल रहे कोविड -19 महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था.
Karnataka TET 2020: कैसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट schooleducation.kar.nic.in. पर जाएं.
स्टेप 2- अब ‘KARTET- Results' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट करें
स्टेप 4- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें. (डायरेक्ट रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं