विज्ञापन
This Article is From May 13, 2021

Karnataka SSLC exam 2021: स्थगित हुई परीक्षा, जानें- कब जारी होगा रिवाइज्ड शेड्यूल

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण कर्नाटक सरकार ने SSLC या कक्षा 10 की परीक्षाएं स्थगित कर दीं. कर्नाटक SSLC परीक्षा 2021 को 21 जून से शुरू होने वाली थी.

Karnataka SSLC exam 2021: स्थगित हुई परीक्षा, जानें- कब जारी होगा रिवाइज्ड शेड्यूल
नई दिल्ली:

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण कर्नाटक सरकार ने SSLC या कक्षा 10 की परीक्षाएं स्थगित कर दीं. कर्नाटक SSLC परीक्षा 2021 को 21 जून से शुरू होने वाली थी.

इस बात की जानकारी राज्य के शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने से SSLC परीक्षा को स्थगित करने की जानकारी दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,  "21 जून से शुरू होने वाली SSLC परीक्षा   कोरोना वायरस में बढ़ोतरी के कारण परीक्षा स्थगित कर दी है. वहीं कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप कम होने के बाद रिवाइज्ड शेड्यूल जारी किया जाएगा.

कर्नाटक ने हाल ही में कोविड -19 बढ़ोतरी के कारण कई परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण ने कर्नाटक CET परीक्षा को स्थगित कर दिया है जो 7 और 8 जुलाई को आयोजित होने वाली थी. अब यह परीक्षा 28 और 29 अगस्त को आयोजित की जाएगी.

इस महीने की शुरुआत में, कर्नाटक सरकार ने बिना किसी परीक्षा के प्रथम प्री-यूनिवर्सिटी छात्रों के लिए द्वितीय प्री यूनिवर्सिटी परीक्षा और सामान्य पदोन्नति को स्थगित कर दिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com