
JNV Class 6th, 9th Result 2025 Declared: जवाहर नवोदय समिति (JNS) ने आज 25 मार्च 2025 को कक्षा 6 और कक्षा 9वीं के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (जेएनवीएसटी) 2025 के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. छात्र अपने स्कोर आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर देख सकते हैं. जिन छात्रों ने जेएनवीएसटी 2025 परीक्षा पास की है, उन्हें जरूरी एडमिशन औपचारिकताओं को पूरा करना होगा. इसमें डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन शामिल है. स्टूडेंट के माता-पिता और अभिभावक को सभी मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को संबंधित जवाहर नवोदय विद्यालय (जिसके लिए अप्लाई है) में जमा कराने होंगे. इन डॉक्यूमेंट्स में स्टूडेंट के निवास स्थान के साथ बर्थ सर्टिफिकेट और दूसरे डॉक्यूमेंट्स भी शामिल हैं.
JNV Class 6th, 9th Result 2025 Declared: डायरेक्ट लिंक

JNVST Result 2025: नवोदय विद्यालय क्लास 6th और 9th का रिजल्ट घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें
JNV Class 6th, 9th Result 2025: ये डॉक्यूमेंट्स हैं जरूरी
निवास प्रमाण पत्र
एनवीएस की शर्तों के अनुसार पात्रता के प्रमाण
जन्म प्रमाण पत्र
एससी, एसटी और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए जाति/श्रेणी प्रमाण पत्र
विशेष रूप से विकलांग उम्मीदवार के लिए विकलांगता प्रमाण पत्र
Bihar Board 12th Result 2025: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक, डायरेक्ट लिंक
जेएनवीएसटी कक्षा 6, 9वीं रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें | How to download JNVST Class 6, 9th Result 2025
NVS की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं.
इसके बाद होमपेज पर रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें.
रोल नंबर, जन्म तिथि जैसे क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
नवोदय 6वीं और 9वीं कक्षा के परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देंगे.
अब रिजल्ट को सहेजें और भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें.
एडमिशन की प्रक्रिया कब होगी शुरू
जेएनवीएसटी पास करने वाले छात्रों को उसी जिले में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश दिया जाएगा, जहां वह पढ़ाई कर रहा है. जेएनवीएसटी कक्षा 6वीं और 9वीं रिजल्ट 2025 की घोषणा के बाद स्टूडेंट उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं. क्योंकि एनवीएस यह सुविधा उपलब्ध नहीं कराती है. इसलिए अर्हता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अपने-अपने जेएनवी द्वारा निर्धारित शेड्यूल के अनुसार प्रवेश की औपचारिकताएं पूरी करनीजरूरी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं