विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2016

MPhil और PhD एडमिशन में वाएवा वेटेज न घटाए जाने से JNU छात्र संघ नाराज

MPhil और PhD एडमिशन में वाएवा वेटेज न घटाए जाने से JNU छात्र संघ नाराज
Education Result
नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) ने अकादमिक परिषद की हालिया बैठक में एमफिल और पीएचडी कोर्सेज में दाखिले के लिए वाएवा वेटेज घटाने को लेकर कोई फैसला नहीं करने पर कुलपति एम जगदीश कुमार की आलोचना की.

जेएनयूएसयू ने कहा, ‘‘यह आश्चर्यजनक है कि वाएवा वेटेज घटाने के पक्ष में बहुमत समर्थन के बावजूद वीसी ने घोषणा की कि चूंकि सर्वसम्मति नहीं है इसलिए मामले को केंद्र के विवेकाधिकार पर छोड़ दिया जाएगा कि क्या वे वाएवा का वेटेज घटाना चाहते हैं या यथास्थिति बनाए रखना चाहते हैं.’’ जेएनयूएसयू पदाधिकारियों ने 23 दिसंबर को परिषद की बैठक में भाग लिया था.

जेएनयूएसयू ने एक बयान में कहा कि जेएनयूएसयू के हस्तक्षेप के बावजूद परिषद ने एमफिल और पीएचडी दाखिले में 30 अंकों से 15 अंक वाएवा वेटेज घटाने के लिए वाएवा एग्जाम कमेटी की सिफारिश को पारित नहीं किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जेएनयूएसयू, एमफिल, पीएचडी, JNUSU, Viva Weightage, MPhil, PhD, जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय छात्र संघ