विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2017

JKBOSE Class 10 Results 2016: कश्मीर रीजन का रिजल्ट घोषित, यूं करें चेक

JKBOSE Class 10 Results 2016: कश्मीर रीजन का रिजल्ट घोषित, यूं करें चेक
जम्मू-कश्मीर स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (जेकेबीओएसई) ने कश्मीर रीजन का 10वीं कक्षा वार्षिक रेगुलर परीक्षा 2016 का रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं. 

10वीं कक्षा के 98 फीसदी से ज्यादा छात्रों ने कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा में हिस्सा लिया था. 15 नवंबर, 2016 को शुरू हुई इस परीक्षा में 56277 विद्यार्थियों में से 55500 ने हिस्सा लिया था. जबकि 777 विद्यार्थी परीक्षा में अनुपस्थित थे. 

यूं करें चेक 
JKBOSE के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं 
"Latest Results" पर क्लिक करें. 
Result of Class 10th, Annual Regular 2016 - Kashmir के लिंक पर क्लिक करें. 

इससे पहले जेकेबीओएसई ने मंगलवार को जम्मू क्षेत्र का कक्षा 10वीं कक्षा बाई-एनुअल और कक्षा 12वीं बाई-एनुअल (प्राइवेट) एग्जामिनेशन रिजल्ट जारी किया था. 10वीं कक्षा की परीक्षा 21 अक्टूबर से 11 नवंबर के बीच जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षा 22 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच आयोजित हुई थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
JKBOSE Class 10 Results 2016, JKBOSE Class 10 Annual Regular Examinations 2016, JKBOSE, JK Board Results, जम्मू कश्मीर बोर्ड, कक्षा 10वीं का रिजल्ट, परीक्षा परिणाम, वार्षिक रेगुलर परीक्षा 2016
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com