Jharkhand Board 10th 12th Result 2023 Declared Live Updates: झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं में श्रेया सोनगिरी और 12वीं साइंस में दिव्या कुमारी ने किया टॉप

Jac 10th, 12th Result 2023 LIVE Updates: झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. इस बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी ली है. कक्षा 10वीं में श्रेया सोनगिरी और 12वीं साइंस में दिव्या कुमारी ने टॉप किया है.

Jharkhand Board 10th 12th Result 2023 Declared Live Updates: झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं में श्रेया सोनगिरी और 12वीं साइंस में दिव्या कुमारी ने किया टॉप

Jharkhand Board 10th 12th Result 2023 Declared Live Updates: झारखंड बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी

Jharkhand Board 10th 12th Result 2023 Live: झारखंड बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jac) आज दोपहर 3 बजे झारखंड बोर्ड की कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन छात्रों ने झारखंड बोर्ड की परीक्षा दी है, वे अपना बोर्ड रिजल्ट जैक की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in या jacresults.com से चेक कर सकते हैं. जैक 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2023 को चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर का प्रयोग करना होगा. झारखंड बोर्ड की परीक्षा में लड़कियां लड़कों से आगे रही हैं. कक्षा 10वीं में श्रेया सोनगिरी और 12वीं साइंस में दिव्या कुमारी ने टॉप किया है.

Jharkhand Board 10th Result 2023 

Jharkhand Board 12th Science Result 2023 

10वीं, 12वीं का रिजल्ट एक साथ

झारखंड बोर्ड द्वारा जैक 10वीं, 12वीं साइंस स्ट्रीम की घोषणा एक साथ की गई है. वहीं जैक इंटर कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट बाद में जारी किया जाएगा. झारखंड बोर्ड इंटर कॉमर्स और झारखंड बोर्ड इंटर आर्ट्स परीक्षा परिणाम एक ही दिन जारी होंगे. 

JAC 10th 12th Result 2023 Live: आज 3 बजे झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट ऐसे कर सकेंगे चेक

जैक 10वीं में श्रेया सोनागी ने किया टॉप

जैक झारखंड बोर्ड 10वीं में श्रेया सोनागी ने टॉप किया है. श्रेया सोनागी, जमशेदपुर, पुराना पानी आदिवासी है स्कूल की छात्रा हैं, उन्हें 490 अंक मिले हैं. दूसरे नंबर पर सौरभ कुमार पाल, दुमका हटिया पत्र को 489 अंक, तीसरे नंबर पर इंदिरा गांधी बालिका की दीक्षा भारती का नाम है, जिसे बोर्ड परीक्षा में 488 अंक मिले है. 

JAC Board Result 2023: झारखंड  बोर्ड 10वीं, 12वीं के स्टूडेंट हो जाएं तैयार, बोर्ड रिजल्ट कल हो सकता है जारी 

जैक 12वीं साइंस के टॉपर

झारखंड बोर्ड 12वीं की परीक्षा में दिव्या कुमारी ने टॉप किया है. वह जीएम प्लस टू हाईस्कूल स्कूल,  रामगढ़ कैंट की छात्रा है. दिव्या  को 12वीं में 479 अंक मिले हैं. दूसरे नंबर पर उर्सलाइन इंटर कॉलेज रांची की खुशी कुमारी का नाम है, उसे 476 अंक मिले हैं. तीसरे नंबर पर हजारीबाग इंटर साइंस कॉलेज की प्रियका घोष है. प्रिंयका को 475 अंक मिले हैं. 

33 प्रतिशत अंकों की जरूरत

झारखंड बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय और कुल मिलाकर 33 प्रतिशत अंकों की जरूरत होगी. 

RBSE 10th Result 2023 Live: राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट की संभावित तिथि की लेटेस्ट अपडेट

JAC 10th and 12th Result 2023: बोर्ड रिजल्ट कहां चेक करें

  • jac.jharkhand.gov.in
  • jac.nic.in
  • jacresults.com 
  • jharresults.nic.in

JEE Advanced 2023: पिछले साल इन IITs और बीटेक कोर्सों का कट-ऑफ रहा Highest

जैक 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें डाउनलोड | How to download JAC 10th 12th Result 2023 

  • सबसे पहले स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाएं.
  •  होमपेज पर JAC class 10th result या JAC class 12th result लिंक पर क्लिक करें.
  • अब स्टूडेंट अपना रोल नंबर दर्ज करें. 
  •  ऐसा करने पर जैक कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगी, आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे.

Jharkhand Board 10th 12th Result 2023 Live 

May 23, 2023 16:34 (IST)
जेएसी कक्षा 10वीं और 12वीं परिणाम 2023: ऐसे करें चेक


  1. JAC की आधिकारिक साइट jac.jharkhand.gov.in पर जाएं.
  2. होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  3. लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
  4. आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
  5. रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.
May 23, 2023 16:30 (IST)
JAC 10th 12th Result 2023: पास प्रतिशत


जैक 12वीं साइंस स्ट्रीम में लड़कियों का पास प्रतिशत 78.93 प्रतिशत रहा है जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 82.87 प्रतिशत है.
May 23, 2023 16:27 (IST)
10वीं में श्रेया सोनागी ने किया टॉप

जैक झारखंड बोर्ड 10वीं में श्रेया सोनागी ने टॉप किया है. श्रेया सोनागी, जमशेदपुर, पुराना पानी आदिवासी है स्कूल की छात्रा हैं, उन्हें 490 अंक मिले हैं. दूसरे नंबर पर सौरभ कुमार पाल, दुमका हटिया पत्र को 489 अंक, तीसरे नंबर पर इंदिरा गांधी बालिका की दीक्षा भारती का नाम है, जिसे बोर्ड परीक्षा में 488 अंक मिले है. 
May 23, 2023 16:22 (IST)
जैक 12वीं साइंस के टॉपर


झारखंड बोर्ड 12वीं की परीक्षा में दिव्या कुमारी ने टॉप किया है. वह जीएम प्लस टू हाईस्कूल स्कूल,  रामगढ़ कैंट की छात्रा है. दिव्या  को 12वीं में 479 अंक मिले हैं. 
दूसरे नंबर पर उर्सलाइन इंटर कॉलेज रांची की खुशी कुमारी का नाम है, उसे 476 अंक मिले हैं. तीसरे नंबर पर हजारीबाग इंटर साइंस कॉलेज की प्रियका घोष है. प्रिंयका को 475 अंक मिले हैं. 
May 23, 2023 16:13 (IST)
झारखंड बोर्ड 12वीं की परीक्षा

इस साल झारखंड बोर्ड 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 74,679 छात्रों ने पंजीकरण कराया था. इसमें 73,833 छात्रों ने बोर्ड परीक्षा दी और 60,134 छात्र उत्तीर्ण रहे हैं.
May 23, 2023 16:11 (IST)
जैक 10वीं, 12वीं का पास प्रतिशत


झारखंड बोर्ड की कक्षा 10वीं का पास प्रतिशत 95.38 प्रतिशत रहा है. वहीं झारखंड बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा में कुल 81.45 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. 
May 23, 2023 16:05 (IST)
JAC 10th 12th Result 2023 Live: डिविजन वाइज रिजल्ट


झारखंड बोर्ड 10वीं बोर्ड परीक्षा में 66.23% अंक पाने पर फर्स्ट डिविजन, 31.05% अंक आने पर सेकेंड डिविजन और 22.72% अंक आने पर थर्ड डिविजन है.
May 23, 2023 16:03 (IST)
JAC 10th 12th Result 2023: इतने बच्चे 10वीं में पास


झारखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा के लिए 4,33,643  बच्चों ने पंजीकरण किया था. इसमें 4,27,294 ने परीक्षा दी और 4,07,559 छात्रों ने परीक्षा पास की.
May 23, 2023 15:59 (IST)
JAC 10th 12th Result 2023 Live: 3 बजे

झारखंड बोर्ड ने आज, 23 मई को कक्षा 10वीं 12वीं का रिजल्ट 2023 घोषित किया है. स्टूडेंट बोर्ड की साइट से अपने रिजल्ट को चेक कर सकेंगे.
May 23, 2023 15:54 (IST)
Jharkhand Board 10th 12th Result 2023 Live Updates:

 झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट घोषित