JEECUP 2023 Admit Card: यूपी पॉलिटेक्निक की परीक्षा 26 जुलाई को तय है. इस परीक्षा में भाग लेने वाले तमाम उम्मीदवार जेईईसीयूपी एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल (पॉलिटेक्निक) 16 जुलाई को उत्तर प्रदेश ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (UPJEE 2023) के एडमिट कार्ड जारी करने वाला था, लेकिन ऐसा हो न सका और इसमें देरी हुई है. बता दें कि काउंसिल ने जेईईसीयूपी एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि में बदलाव किया है. जेईईसीयूपी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्विट कर इसकी जानकारी दी. काउंसिल ने ट्विट किया, ''जेईईसीयूपी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि में परिवर्तन हुआ है. डाउनलोड की तिथि शीघ्र ही वेबसाइट एवं ट्विटर पर सूचित कर दी जाएगी.''
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि में परिवर्तन हुआ हैं । डाउनलोड की तिथि शीघ्र ही वेबसाइट एवं ट्विटर पर सूचित कर दी जाएगी।
— JEECUP (Diploma Entrance Uttar Pradesh) (@JEEC_UP) July 15, 2023
जेईईसीयूपी एडमिट कार्ड 2023 जारी होने के बाद, छात्र उसे काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे.
अगस्त तक चलेगी परीक्षा
जेईईसीयूपी परीक्षा का आयोजन 26 जुलाई से होना है. यह परीक्षा 26 जुलाई से शुरू होकर 27, 28, 30 और 31 जुलाई तक चलेगी. यूपीजेईई एडमिट कार्ड एक अनिवार्य डॉक्यूमेंट्स है जिसे परीक्षा हॉल में ले जाना आवश्यक है. एडमिट कार्ड के साथ उम्मीदवारों को अपनी एक फोटो आईडी भी लेकर जानी होगी. यूपीजेईई परीक्षा का आयोजन विश्वविद्यालयों द्वारा प्रस्तावित इंजीनियरिंग और फार्मेसी पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है.
NEET Counselling 2023: यूपी नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कब होंगे शुरू, लेटेस्ट अपडेट देखें
जेईईसीयूपी एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड | How to download JEECUP Admit Card 2023
- यूपीजेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर लेटेस्ट सेक्शन के तहत जेईईसीयूपी एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
- अब, रजिस्ट्रेशन के दौरान रीजेनरेटेड रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
- ऐसा करने पर यूपी पॉलिटेक्निक जेईईसीयूपी एडमिट कार्ड 2023 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
- अब हॉल टिकट में दिए गए विवरण जांचें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं