
JEE Mains City Slip: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Mains 2025 के दूसरे सेशन की परीक्षा 1 से 8 अप्रैल, 2025 के बीच तय की गई है. परीक्षा 1 अप्रैल से एग्जाम शुरू होने वाली है और अब उम्मीदवार एडमिट कार्ड और सिटी स्लिप जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि सिटी स्लिप जारी होने को लेकर कोई डेट नहीं जारी की गई है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि अगले दो सप्ताह के अंदर सिटी स्लिप जारी कर दिया जाए.
सिटी स्लिप जल्द होगा जारी
आधिकारिक JEE मेन 2025 सूचना बुलेटिन के अनुसार, सिटी स्लिप मार्च के दूसरे सप्ताह में उपलब्ध होगी, जबकि एडमिट कार्ड संबंधित परीक्षा तिथि से तीन दिन पहले जारी किए जाएंगे. एनटीए सिटी स्लिप एग्जाम से पहले इसलिए जारी करता है ताकि स्टूडेंट्स अपने एग्जाम सेंटर पहले ही देख लें और पहले से जाने की तैयारी कर लें. हालांकि सिटी स्लिप एग्जाम में ले जाने की जरूरत नहीं होती है.
पहले सेशन की परीक्षा हो चुकी है
सिटी स्लिप जारी होने के बाद एग्जाम के कुछ दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा. एडमिट कार्ड में एग्जाम से संबधित सभी जानकारी मिल जाएगी. जेईई मेन्स पहले सेशन की परीक्षा जनवरी में हुई थी. जिसमें पेपर 1 (बीई/बीटेक) और पेपर 2 (बीएर्क/बीप्लानिंग) दोनों के परिणाम पहले ही घोषित किए जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें-Board Exam 2025: इस राज्य में कक्षा 8वीं से 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित, संशोधित परीक्षा तिथियां जल्द
जेईई मेन्स से यहां मिलता है एडमिशन
जेईई मेन राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (NIT), भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIIT) और अन्य भाग लेने वाले संस्थानों में ग्रेजुएट इंजीनियरिंग कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं