नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि जेईई मेन (JEE Main) और नीट (NEET) समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं को मई के अंत में आयोजित नहीं किया जाएगा, लेकिन इन परीक्षाओं को बाद में या शायद जून के महीने में कराए जाने पर विचार किया जा रहा है. आपको बता दें कि देश भर में कोरोनावायरस (Coronavirus) के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) और नीट 2020 (NEET 2020) को स्थगित कर दिया गया था.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने मानव संसाधान मंत्रालय के अधिकारियों के हवाले से बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं को जून के अंत में आयोजित किया जा सकता है.
एनटीए अधिकारी के मुताबिक, "कोविड-19 के चलते लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. ऐसे में हम प्रकिया पर विचार कर रहे हैं. जेईई मेन और नीट को मई के अंत तक कराए जाने का फैसला 14 अप्रैल तक लगाए गए लॉकडाउन के मद्देनजर लिया गया था."
अधिकारी ने आगे कहा, "दफ्तर खुलने जा रहे हैं और इस मामले में दो या तीन दिल में सही फैसला ले लिया जाएगा."
पीटीआई के मुताबिक, "मानव संसाधन मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE Main) और नीट को जून अंत तक कराया जा सकता है, लेकिन इस मामले में अभी तक कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं