
JEE Main Admit Card 2021: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE MAIN 2021) का पहला सत्र 23 फरवरी से 26 फरवरी, 2021 तक आयोजित किया जाएगा. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, उन्हें बता दें, फरवरी के दूसरे सप्ताह तक एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. JEE Main के एडमिट कार्ड 2021 आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध होंगे.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपनी क्रेडेंशियल के साथ आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा. अन्य सूचनाओं के साथ एडमिट कार्ड में उम्मीदवारों के लिए परीक्षा के दिन के निर्देश होंगे. यह संभावना है कि उम्मीदवारों को एक सेल्फ डिक्लेशन फॉर्म भरना होगा जो पिछले साल की तरह, एडमिट कार्ड के साथ उपलब्ध होगा.
JEE Main 2021 Admit Card:कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in. पर जाएं.
स्टेप 2- " admit card download link" पर क्लिक करें.
स्टेप 3- अब मांगी गई जानकारी भरें.
स्टेप 4- एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर होंगे.
स्टेप 5- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं