विज्ञापन

JEE Main 2025: आज है जेईई मेन आवेदन फॉर्म में सुधार करने की अंतिम तारीख, जल्दी करें

JEE Main 2025 Correction Window: जो उम्मीदवार जेईई मेन सत्र 2 के आवेदन फॉर्म में किसी प्रकार का कोई बदलाव या सुधार करना चाहते हैं, वे आज, 28 फरवरी तक एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं.

JEE Main 2025: आज है जेईई मेन आवेदन फॉर्म में सुधार करने की अंतिम तारीख, जल्दी करें
JEE Main 2025: आज है जेईई मेन आवेदन फॉर्म में सुधार करने की अंतिम तारीख
नई दिल्ली:

JEE Main 2025 Application Correction Window: जेईई मेन 2025 सत्र 2 के आवेदन फॉर्म में सुधार करने की आज अंतिम तारीख है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज, 28 फरवरी को जेईई मेन 2024 करेक्शन विंडो को बंद कर देगा. ऐसे में जिन छात्रों ने अप्रैल सत्र की जेईई परीक्षा के लिए अप्लाई किया है और उनसे आवेदन फॉर्म में कुछ गलत भर गया है तो वे अपने आवेदन फॉर्म में एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बदलाव कर सकते हैं.

GATE स्कोर से केवल IIT में ही नहीं बल्कि इंडिया के इन टॉप नॉन आईआईटी कॉलेजों में भी मिलता है एडमिशन

28 फरवरी के बाद एनटीए जेईई मेन आवेदन फॉर्म में किसी भी विवरण में सुधार नहीं करेगा. एनटीए ने कहा कि चूंकि यह अभ्यर्थियों को दी जाने वाली एक बार की सुविधा है, इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे बहुत सावधानी से सुधार करें, क्योंकि अभ्यर्थियों को सुधार का कोई और अवसर नहीं दिया जाएगा. 

जेईई मेन 2025 करेक्शन विंडो के जरिए इनमें कर सकते हैं सुधार

  1. कोर्स (पेपर)

  2. मीडियम ऑफ क्यूश्चन पेपर

  3. स्टेट कोड ऑफ एलिजिबिलिटी

  4. उपलब्ध विकल्पों के अनुसार एग्जामिनेशन सिटी

  5. एजुकेशन क्वालिफिकेशन डिटेल्स (कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं)

  6. जेंड

  7. कैटेगरी

  8. फी पेमेंट (यदि लागू हो)

CBSE Class 12th Board Exam 2025: क्या गणित के सवालों से आपको भी लगता है डर तो सैंपल पेपर के इन सवालों की प्रैक्टिस करें

जेईई मेन 2025 फॉर्म में इनमें नहीं कर सकते सुधार

  1. मोबाइल नंबर

  2. ई-मेल पता

  3. पता (स्थायी और वर्तमान)

  4. आपातकालीन संपर्क विवरण

  5. उम्मीदवार की तस्वीर

आवेदन शुल्क का भुगतान 

आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए अभ्यर्थियों को अतिरिक्त शुल्क (जहां भी लागू हो) का भुगतान करना होगा. यह भुगतान अभ्यर्थियों द्वारा क्रेडिट / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग / यूपीआई के माध्यम से करना होगा. बिना शुल्क भुगतान के आवेदन फॉर्म में सुधार लागू नहीं होगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: