विज्ञापन

JEE Main 2025 Result: जेईई मेन सत्र 1, पेपर 2 के नतीजे जल्द होंगे जारी, डायरेक्ट लिंक

JEE Main 2025 Paper 2 Result: एनटीए जल्द ही जेईई मेन 2025 सत्र 1, पेपर 2 के नतीजे घोषित करेगा. रिजल्ट के अगले हफ्ते की 22-23 फरवरी तक जारी होने की उम्मीद है. इस साल 13 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने जेईई परीक्षा दी है.

JEE Main 2025 Result: जेईई मेन सत्र 1, पेपर 2 के नतीजे जल्द होंगे जारी, डायरेक्ट लिंक
JEE Main 2025 Result: जेईई मेन सत्र 1, पेपर 2 के नतीजे जल्द होंगे जारी
नई दिल्ली:

JEE Main 2025 Session 1, Paper 2 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA), जल्द ही जेईई मेन 2025 सत्र 1, पेपर 2 का रिजल्ट जारी करेगा. जेईई मेन 2025 सत्र 1, पेपर 2 यानी बीआर्क और बी प्लानिंग का रिजल्ट आने वाले दिनों में घोषित किया जा सकता है. दरअसव ये संभावना इसलिए जताई जा रही हैं क्योंकि एनटीए ने 15 फरवरी को जेईई मेन 2025 सत्र 1, पेपर 2 का प्रोविजनल आंसर-की जारी किया है, जिसपर आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तारीख कल यानी 16 फरवरी थी. आपत्तियों के सही पाए जाने पर आंसर-की रीवाइज्ड होगी और इसके नंबर सभी उम्मीदवारों को दिए जाएंगे. रीवाइज्ड आंसर-की के आधार पर जेईई मेन 2025 फाइनल आंसर-की और रिजल्ट की घोषणा की जाएगी. 

JEE Main 2025 Paper 2 Result: डायरेक्ट लिंक

JEE Main 2025 सत्र 1 परीक्षा का परिणाम घोषित, राजस्थान के आयुष सिंघल ने किया टॉप, 14 कैंडिडेट्उस को मिला 100 पर्सेंटाइल, Latest Updates 

हालिया ट्रेंड के हिसाब से जेईई मेन 2025 प्रोविजनल आंसर-की के जारी करने के बाद एनटीए द्वारा एक हफ्ते यानी 22-23 फरवरी तक जेईई मेन 2025 सत्र 1, पेपर 2 का फाइनल आंसर-की जारी किया जाएगा और उसी दिन यानी अगले ही दिन जेईई मेन 2025 सत्र 1, पेपर 2 ए यानी बीआर्क और 2 बी यानी बी प्लानिंग के नतीजे घोषित किए जाएंगे. जेईई मेन 2025 सत्र 1, पेपर 2 की परीक्षा में भाग ले चुके उम्मीदवार जेईई की आधिकारिक वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. जेईई मेन 2025 रिजल्ट जांच करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा.

NEET 2025: नीट परीक्षा में इस साल हो रहे कई बदलाव, टाई ब्रेकिंग रूल सहित जानें यह नियम

बता दें कि एनटीए ने 10 फरवरी को जेईई मेन 2025 सत्र 1, पेपर 1 के नतीजे घोषित किए हैं. पेपर 1 में 14 उम्मीदवारों को 100 पर्सेंटाइल मिले हैं,  राजस्थान के पांच अभ्यर्थियों ने एनटीए 100 स्कोर प्राप्त किया है. इस परीक्षा में राजस्थान के राजस्थान के आयुष सिंघल (Ayush Singhal) ने टॉप किया है, उनका एनटीए स्कोर 100 पर्सेंटाइल है, दूसरे नंबर पर कर्नाटक के कुशाग्र गुप्ता (Kushagra Gupta) और तीसरे नंबर पर दिल्ली के दक्ष (Daksh) का भी एनटीए स्कोर 100 पर्सेंटाइल है.

CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा कल से शुरू, CCTV निगरानी में 44 लाख से अधिक स्टूडेंट देंगे परीक्षा, स्कूल यूनिफॉर्म में जाना कम्पल्सरी

जेईई मेन 2025 सत्र 1, पेपर 2 रिजल्ट 2025 की जांच कैसे करें (How to check JEE Main 2025 Session 1, Paper 2 Result 2025)

जेईई मेन 2025 रिजल्ट के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. 

होमपेज पर Declaration of Joint Entrance Examination [JEE (Main) – 2025] Session-1 NTA Scores for Paper 2A (B. Arch) & 2B (B. Planning) (January 2025) – Reg (जारी होने पर) लिंक पर क्लिक करें. 

ऐसा करते ही जेईई मेन 2025 सत्र 1, पेपर 2 रिजल्ट पीडीएफ स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. 

अब रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर लॉगिन करें. 

जेईई मेन 2025 रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. अब रिजल्ट की जांच करें और डाउनलोड करें प्रिंट निकाल लें. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: