विज्ञापन
This Article is From Oct 30, 2020

JEE Main 2021: कब होगी जेईई मेन 2021 परीक्षा? जानिए- सिलेबस, एग्जाम पैटर्न, एडमिट कार्ड और रिजल्ट से जुड़ी जानकारी

JEE Main 2021: संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य (JEE Main 2021) राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है. जेईई मेन परीक्षा 31 राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NITs), 25 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) और 28 सरकारी वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है.

JEE Main 2021: कब होगी जेईई मेन 2021 परीक्षा? जानिए- सिलेबस, एग्जाम पैटर्न, एडमिट कार्ड और रिजल्ट से जुड़ी जानकारी
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

JEE Main 2021: संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य (JEE Main 2021) राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है. जेईई मेन परीक्षा 31 राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NITs), 25 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) और 28 सरकारी वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. जेईई मेन 2021 परीक्षा को दो बार आयोजित किया जाएगा. पहली परीक्षा जनवरी में आयोजित की जाएगी और JEE Main 2021 का दूसरा सत्र अप्रैल 2021 के पहले सप्ताह में होगा. छात्र जेईई मेन की एक परीक्षा या दोनों सत्र की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. रैंकिंग के लिए दोनों परीक्षा में से बेस्ट स्कोर को माना जाता है. जेईई मेन परीक्षा में हर साल 9 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल होते हैं.  

जेईई मेन 2021 सिलेबस
JEE Main 2021 का सिलेबस नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जारी किया गया है. हालांकि, जेईई मेन का सिलेबस हर साल बदलता नहीं है. उम्मीदवार एनटीए जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट से जेईई मेन 2021 पाठ्यक्रम को डाउनलोड कर सकते हैं. 

जेईई मेन एग्जाम पैटर्न
जेईई मेन की परीक्षा में कुल 75 सवाल पूछे जाते हैं, जो फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स से तीन अलग भागों में पूछे जाते हैं. हर सही जवाब के लिए 4 नंबर दिए जाते हैं और हर गलत जवाब के लिए एक नंबर काट दिया जाता है. अगर सवाल का जवाब न दिया जाए तो जीरो नंबर मिलते हैं. परीक्षा में पूछे जाने वाले सवाल 11वीं और 12वीं क्लास के फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथेमेटिक्स से पूछे जाते हैं. 

जेईई मेन 2021 एडमिट कार्ड
जेईई मेन 2021 के जनवरी सत्र के लिए एडमिट कार्ड दिसंबर 2020 के पहले सप्ताह से उपलब्ध होंगे. छात्र एनटीए की वेबसाइट से जेईई मेन एडमिट कार्ड को ऑनलाइन मोड में डाउनलोड कर सकेंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी लॉग इन डिटेल का उपयोग करना होगा. 

इसके अलावा आवेदकों को पीडीएफ के रूप में उनके पंजीकृत मेल आईडी पर एडमिट कार्ड भेजे जाएंगे. आवेदकों से अनुरोध है कि वे एडमिट कार्ड मिलने पर उसपर उपलब्ध जानकारी जरूर चेक करें. किसी भी तरह की गलती होने पर परीक्षा से पहले अधिकारियों से संपर्क करके अपनी जानकारी को सही करवां लें. 

जेईई मेन 2021 रिजल्ट
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जेईई मेन 2021 का रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में जारी करेगी. उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट चेक कर सकेंगे. रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉग इन डिटेल की जरूरत पड़ेगी.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com