विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2020

JEE Main 2020 Result: जेईई मेन परीक्षा का रिजल्ट कब होगा जारी, केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने बताया

JEE Main 2020 Result: शिक्षा मंत्री ने कहा कि जेईई मेन 2020 परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है और जल्द ही रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी. 

JEE Main 2020 Result: जेईई मेन परीक्षा का रिजल्ट कब होगा जारी, केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने बताया
JEE Main 2020 Result: जेईई मेन परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी होगा.
नई दिल्ली:

JEE Main 2020 Result: देशभर में हुए तमाम विरोध के बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 1 सितंबर से 6 सितंबर तक जेईई मेन (JEE Main) की परीक्षा आयोजित की. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Education Minister Ramesh Pokhriyal ‘Nishank') ने बुधवार को जेईई मेन 2020 में शामिल होने के लिए सभी छात्रों और अभिभावकों को धन्यवाद दिया. शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि जेईई मेन 2020 परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है और जल्द ही रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी. 

शिक्षा मंत्री ने कहा, "सरकार पर भरोसा रखने और जेईई मेन परीक्षा में भाग लेने के लिए सभी छात्रों और अभिभावकों को मेरा हार्दिक धन्यवाद. परिणाम घोषणा की प्रक्रिया शुरू हो गई है और जल्द ही परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे."

इसके अलावा शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) और अधिकारियों को इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा का सुरक्षित रूप से संचालन करने के लिए धन्यवाद किया. 

जेईई मेन परीक्षा 2020 के लिए परिणाम jeeadv.ac.in पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 11 सितंबर को जारी होने की संभावना है. जेईई मेन का रिजल्ट जारी होने के बाद जो उम्मीदवार आवश्यक अंक प्राप्त करते हैं, वे भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानों (IITs), राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (NIT) और सरकारी वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों (जीएफटीआई) में एडमिशन के लिए आवेदन करने के योग्य बन जाएंगे. 

बता दें कि तमाम विरोधों के बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 1 सितंबर से 6 सितंबर के बीच जेईई मेन एग्जाम आयोजित किया. ये एक कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा थी. इस साल जेईई मेन परीक्षा में 8 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com