विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2019

JEE Main 2020 Registration: जेईई मेन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इन स्टेप्स से भरें एप्लीकेशन फॉर्म

JEE Main 2020 परीक्षा के लिए रजिस्टर करने के लिए स्टूडेंट्स को ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाना होगा.

JEE Main 2020 Registration: जेईई मेन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इन स्टेप्स से भरें एप्लीकेशन फॉर्म
JEE Main 2020 Application Form: इच्छुक स्टूडेंट्स jeemain.nic.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
नई दिल्ली:

JEE Main 2020 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक स्टूडेंट्स jeemain.nic.in पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (JEE Main 2020 Registration) की प्रक्रिया 30 सितंबर तक चलेगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जेईई मेन परीक्षा आयोजित करती है, जो देश में इंजीनियरिंग और तकनीकी संस्थानों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक स्क्रीनिंग सह पात्रता परीक्षा है. जेईई मेन परीक्षा (JEE Main Exam) दो बार जनवरी और अप्रैल में आयोजित की जाती है. एनटीए 6 से 11 जनवरी 2020 तक जेईई मेन परीक्षा आयोजित करेगी. जिसके बाद दूसरी जेईई मेन 2020 परीक्षा अप्रैल में 3 से 9 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएगी. दूसरी फेज की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन फरवरी में होंगे. 

बीई, बीटेक के लिए परीक्षा कंप्यूटर आधारित है और आर्किटेक्चर का पेन पेपर मोड में होगी. प्रश्न पत्र का माध्यम अंग्रेजी, हिंदी और गुजराती होगा. जेईई मेन परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवारों के लिए कोई आयु सीमा नहीं है. जिन उम्मीदवारों ने 2018, 2019 में कक्षा 12 वीं/ समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की है या 2020 में वे परीक्षा देने जा रहे हैं वो भी जेईई मेन परीक्षा में भाग ले सकते हैं.

JEE Main Registration 2020 

- रजिस्ट्रेशन करने के लिए वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाएं.
- वेबसाइट पर दिए गए रजिस्टर ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें.
- मांगी गई हर जानकारी सबमिट करें.
- एप्लीकेशन फीस जमा करें.
- अंत में एप्लीकेशन का प्रिंट ले लें.

अन्य खबरें
वर्ल्ड स्किल्स प्रतियोगिता में भारत ने रचा इतिहास, श्वेता रतनपुरा बनीं मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला
यूपी के आशुतोष आनंद को मिलेगा नेशनल टीचर्स अवॉर्ड, KBC की तर्ज पर ''कौन बनेगा पढ़ाकू'' किया था शुरू


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com