
JEE Main 2020 परीक्षा के एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार (JEE Main Correction) करने के लिए लिंक एक्टिव कर दिया गया है. जिन स्टूडेंट्स से एप्लीकेशन फॉर्म (JEE Main 2020 Form) में कोई गलती हुई थी तो वे अब अपने फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को एप्लीकेशन में सुधार करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा. जिसके बाद उन्हें एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड सबमिट कर लॉग इन (JEE Main Login 2020) करना होगा और फिर वे अपने फॉर्म में सुधार कर सकेंगे. उम्मीदवार 20 अक्टूबर तक सुधार कर पाएंगे. फॉर्म में सुधार करने के लिए उम्मीदवारों को एडिशनल फीस देनी होगी. NTA द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इसके बाद एप्लीकेशन में सुधार का मौका नहीं देगा ऐसे में स्टूडेंट्स अपनी हर डिटेल को ध्यान से चेक करके गलती होने पर उसे करेक्ट कर लें.
स्टूडेंट्स नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपने एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं.
JEE Main 2020 Application Form Correction
आपको बता दें कि जेईई मेन परीक्षा (JEE Main 2020 Exam) 6 से 11 जनवरी 2020 तक आयोजित की जाएगी. जबकि परीक्षा का रिजल्ट 31 जनवरी 2020 को जारी कर दिया जाएगा. प्रश्न पत्र का माध्यम अंग्रेजी, हिंदी और गुजराती होगा. बता दें कि जेईई मेन परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया गया है.
पहले JEE Main परीक्षा में 30 मल्टीपल चॉइस सवाल पूछे जाते थे लेकिन अब JEE Main के पेपर में 20 मल्टीपल च्वॉइस सवाल आएंगे और 5 न्यूमेरिकल होंगे. पहले की तरह बी आर्क को छोड़कर सभी विषयों के पेपर कंप्यूटर आधारित ही होंगे.
अन्य खबरें
GATE 2020 परीक्षा के एप्लीकेशन फॉर्म में हुई है कोई गलती तो न हो परेशान, 15 अक्टूबर से कर पाएंगे करेक्शन
CAT 2019: एक्सपर्ट्स की इन टिप्स को फॉलो कर क्रैक कर सकते हैं कैट परीक्षा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं