विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2016

CBSE ने घोषित की JEE Main 2016 की रैंकिंग, दिल्ली के दीपांशु जिंदल ने किया टॉप

CBSE ने घोषित की JEE Main 2016 की रैंकिंग, दिल्ली के दीपांशु जिंदल ने किया टॉप
Education Result
नई दिल्ली: सीबीएसई ने जेईई मेन-2016 की रैंकिंग घोषित की है, और दिल्ली के दीपांशु जिंदल को पहला स्थान मिला है। इस वर्ष की रैंकिंग में लड़कों का दबदबा रहा है।

रैंकिंग में दूसरा स्थान प्रत्युश मैनी और तीसरा स्थान राजेश बंसल को मिला है।

पहले 1000 विद्यार्थियों में से 853 छात्र हैं जबकि 147 छात्राएं हैं। छात्राओं में तेलंगाना की रयाली गायत्री पहले स्थान पर रही है और उसकी अखिल भारतीय रैंकिंग 11 है।

ट्रिपलआईटी, एनआईटी और अन्य संस्थानों में बीई और बीटेक पाठ्यक्रमों में दाखिले अखिल भारतीय रैंकिंग के आधार पर होते हैं। यह रैंकिंग 60 प्रतिशत जेईई मेन के अंक और  40 प्रतिशत 12वीं की परीक्षा के अंकों पर आधारित होता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
JEE Main 2016 Ranking List, CBSE, Deepanshu Jindal, सीबीएसई, जेईई मेन 2016, IIT, Admission