JEE Advanced 2020 Result: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली (IIT Delhi) जेईई एडवांस्ड परीक्षा का रिजल्ट 5 अक्टूबर को जारी करेगा. आईआईटी की प्रवेश परीक्षा के लिए करीब 1,60,831 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था. हालांकि, आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार 27 सितंबर को आयोजित प्रवेश परीक्षा में 96 फीसदी छात्र शामिल हुए. पेपर 1 सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजिक किया गया, जिसमें 1,51,311 उम्मीदवार उपस्थित हुए और 2:30 बजे से 5:30 बजे के बीच आयोजित हुए दूसरे पेपर में 1,50,900 उम्मीदवारों ने जेईई एडवांस की ऑनलाइन परीक्षा दी.
जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार अपने एप्लिकेशन नंबर का इस्तेमाल करके आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in से अपना रिजल्ट देख सकेंगे.
JEE Advanced 2020 Result: ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
- इसके बाद जेईई एडवांस्ड रिजल्ट 2020 के लिंक पर क्लिक करें.
- अब पूछी गई जरूरी जानकारी भरें.
- जानकारी सबमिट करते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.
5 अक्टूबर को जेईई एडवांस्ड परीक्षा के परिणाम 2020 की घोषणा के बाद ज्वॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) काउंसलिंग और सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया शुरू करेगा. केंद्रीय ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया JoSAA काउंसलिंग के माध्यम से योग्य JEE एडवांस्ड 2020 के उम्मीदवारों को IIT में दाखिला दिया जाएगा. JoSAA काउंसलिंग और जेईई एडवांस्ड 2020 के सीट अलॉटमेंट का परिणाम भी आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन घोषित किया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं