JEE Advanced Result 2020: जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2020 का परिणाम जारी हो गया है. शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2020 में सफल होने वाले सभी उम्मीदवारों को बधाई दी है. शिक्षा मंत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, "मैं JEE Advanced के सभी छात्रों को बधाई देता हूं, जिन्होंने रैंक प्राप्त की और मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि वे भविष्य में Atma Nirbhar Bharat के लिए काम करें."
???? I congratulate all students of #JEEAdvanced who got their desired rank and request them to work for #AtmaNirbharBharat in the near future. @PMOIndia @HMOIndia @EduMinOfIndia @mygovindia @PIB_India @MIB_India @DDNewslive
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) October 5, 2020
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली (आईआईटी दिल्ली) ने 27 सितंबर को जेईई एडवांस्ड परीक्षा का आयोजन किया था. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, इस साल 96% पंजीकृत उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे.
IIT दिल्ली के डायरेक्टर वी रामगोपाल राव ने कहा, "सभी सफल उम्मीदवारों को मेरी हार्दिक बधाई."
My hearty congratulations to all the successful candidates. @DrRPNishank @EduMinOfIndia @iitdelhi https://t.co/j5kzbbGog2
— V.Ramgopal Rao (@ramgopal_rao) October 5, 2020
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, जेईई एडवांस्ड 2020 पेपर 1 और 2 में उपस्थित होने वाले कुल 1,50,838 उम्मीदवारों में से 43,204 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है. पास होने वाले उम्मीदवारों में 6,707 लड़कियां है और 36,497 लड़के हैं.
जेईई एडवांस्ड परीक्षा के टॉपर
चिराग फलोर जेईई एडवांस्ड 2020 में कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) में टॉप रैंकर हैं. उन्होंने पहले स्थान पर अपनी जगह बनाई है. उन्हें 396 में से 352 अंक मिले हैं.
लड़कियों में कनिष्का मित्तल ने किया टॉप
इस साल जेईई एडवांस्ड परीक्षा में लड़कियों में आईआईटी रुड़की की कनिष्का मित्तल ने टॉप कर अपनी कामयाबी का परचम लहराया है. जानकारी के मुताबिक, कनिष्का मित्तल ने 17वीं रैंक हासिल की है और उन्होंने 396 में से 315 अंक प्राप्त किए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं