JEE (Advanced) परीक्षा तीन अक्टूबर को आयोजित की जाएगी

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को घोषणा की कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)- एडवांस 3 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. इससे पहले, तीन जुलाई को होने वाली इस परीक्षा को कोविड-19 स्थिति को देखते हुए स्थगित कर दिया गया था.

JEE (Advanced) परीक्षा तीन अक्टूबर को आयोजित की जाएगी

नई दिल्ली:

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को घोषणा की कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)- एडवांस 3 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. इससे पहले, तीन जुलाई को होने वाली इस परीक्षा को कोविड-19 स्थिति को देखते हुए स्थगित कर दिया गया था. प्रधान ने ट्वीट किया, ''आईआईटी में प्रवेश के लिए जेईई (एडवांस) 2021 की परीक्षा 3 अक्टूबर, 2021 को होगी. परीक्षा सभी कोविड-प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी.''

इस वर्ष, आईआईटी-खड़गपुर यह परीक्षा आयोजित कर रहा है. जेईई-एडवांस प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा है जबकि जेईई-मेन्स देश भर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com