JEE Advanced 2022: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन यानी जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख को एक दिन के लिए बढ़ा दिया गया है. अब छात्र JEE Advanced 2022 के लिए आज, 12 अगस्त 2022 को रात रात 8 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. जिन छात्रों ने अब तक इसके लिए आवेदन नहीं किया है, वे जेईई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और झट-पट रजिस्ट्रेशन और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें. जेईई एडवांस्ड की बढ़ी हुई तारीख की घोषणा आईआईटी बांबे (IIT Bombay) ने अपनी ट्विट में की है. आईआईटी बांबे ने ट्विट किया, 'जेईई एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख को 12 अगस्त 2022 की रात 8 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है. यह लास्ट डेडलाइन है और स्टूडेंट अपने डॉक्यूमेंट्स और एग्जाम सिटी संटेर च्वाइंस को https://jeeadv.nic.in पर जाकर आज रात 8 बजे तक भर दें.' UPSC CDS का फाइनल रिजल्ट घोषित, डायरेक्ट लिंक से मेरिट लिस्ट चेक करें
जेईई एडवांस 2022 (JEE Advanced 2022 exam) की परीक्षा 28 अगस्त को होनी है. यह परीक्षा दो पालियों में दो पेपर के लिए आयोजित की जाएगी. पेपर I सुबह की पाली में 9 बजे शुरू होगी, जो दोपहर 12 बजे तक चलेगी. वहीं पेपर II दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. Bihar Board 2022: www.ofssbihar.in पर जारी हुई कक्षा 11वीं में नामांकन के लिए फर्स्ट मेरिट लिस्ट
JEE Advanced 2022: आवेदन शुल्क
जेईई एडवांस 2022 के लिए फीमेल छात्रों को 1,400 रुपये का रजिस्ट्रेशन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के छात्रों को 2,800 रुपये का भुगतान करना होगा.
JEE Advanced 2022: आवेदन के इन स्टेप को जानें-
1.सबसे पहले छात्र जेईई एडवांस्ड 2022 के आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
2. इसके बाद “जेईई एडवांस्ड 2022 रजिस्ट्रेशन” पर क्लिक करें.
3. अब जेईई मेन 2022 लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन करें.
4. अब पूछे गए विवरणों के साथ जेईई एडवांस 2022 एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
5. अब स्कैन किए गए दस्तावेज़ अपलोड करें.
6. निर्धारित गेटवे के माध्यम से जेईई एडवांस आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
7. अब आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका एक प्रिंटआउट लें.
आज रात की बड़ी सुर्खियां : 11 अगस्त, 2022
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं