विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2020

JEE Advanced 2020: लड़कियों में कनिष्का मित्तल ने लहराया कामयाबी का परचम, बनीं Topper

JEE Advanced Result 2020: जेईई एडवांस्ड परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है. इस साल जेईई एडवांस्ड परीक्षा में लड़कियों में आईआईटी रुड़की की कनिष्का मित्तल टॉप कर अपनी कामयाबी का परचम लहराया है.

JEE Advanced 2020: लड़कियों में कनिष्का मित्तल ने लहराया कामयाबी का परचम, बनीं Topper
JEE Advanced Result: लड़कियों में कनिष्का मित्तल ने टॉप किया है.
नई दिल्ली:

JEE Advanced Result 2020: जेईई एडवांस्ड परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है. इस साल जेईई एडवांस्ड परीक्षा में लड़कियों में आईआईटी रुड़की की कनिष्का मित्तल ने टॉप कर अपनी कामयाबी का परचम लहराया है. जानकारी के मुताबिक, कनिष्का मित्तल ने 17वीं रैंक हासिल की है और उन्होंने 396 में से 315 अंक प्राप्त किए हैं. वहीं, दूसरी ओर  चिराग फलोर जेईई एडवांस्ड 2020 में कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) में टॉप रैंकर हैं. उन्होंने पहले स्थान पर अपनी जगह बनाई है. उन्हें 396 में से 352 अंक मिले हैं. 

जेईई एडवांस्ड 2020 का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर उपलब्ध है. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, जेईई एडवांस्ड 2020 पेपर 1 और 2 में उपस्थित होने वाले कुल 1,50,838 उम्मीदवारों में से 43,204 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है. पास होने वाले उम्मीदवारों में 6,707 लड़कियां है और 36,497 लड़के हैं. 

JEE Advanced: यहां देखें टॉप-10 टॉपर्स की लिस्ट

1. चिराग फलोर

2. गेंगुला भुवन रेड्डी

3. वैभव राज

4. आर मुहेंद्र राज

5. केशव अग्रवाल

6. हार्दिक राजपाल

7. वेदांग धीरेंद्र

8. श्याम शशांक

9. हर्षवर्धन अग्रवाल

10. DHVANIT बेनीवाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com