विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2020

JEE Advanced 2020: कौन से उम्मीदवार JoSSA काउंसलिंग और सीट अलॉटमेंट में हो सकते हैं शामिल? जानिए डिटेल

JEE Advanced 2020: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT Delhi) ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है.

JEE Advanced 2020: कौन से उम्मीदवार JoSSA काउंसलिंग और सीट अलॉटमेंट में हो सकते हैं शामिल? जानिए डिटेल
JEE Advanced Result 2020: जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2020 का रिजल्ट जारी हो गया है.
नई दिल्ली:

JEE Advanced 2020: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT Delhi) ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर  jeeadv.ac.in पर उपलब्ध है. जेईई एडवांस्ड रिजल्ट 2020 जारी होने के बाद अब JoSAA काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी. जेईई एडवांस्ड 2020 की काउंसलिंग और सीट अलॉटमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 6 अक्टूबर से शुरू होगी. 

बता दें कि जेईई एडवांस्ड 2020 की काउंसलिंग और सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया कुल 7 राउंड में होगी. जेईई एडवांस्ड 2020 परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार अपनी पसंद के कोर्स और कॉलेज को चुन सकेंगे. 

JEE Advanced 2020: काउंसलिंग और सीट अलॉटमेंट
जेईई एडवांस्ड 2020 काउंसिलिंग और सीट अलॉटमेंट में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होगा. 

- उम्मीदवारों के लिए जेईई एडवांस्ड 2020 में शामिल होकर योग्य रैंक हासिल करना अनिवार्य होता है.  
- कक्षा 12वीं की परीक्षा में कम से कम 75% कुल अंक हासिल करने होते हैं. SC / ST / PwD श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को 65% अंक प्राप्त करने होते हैं. 

JEE Advanced 2020: वेरिफिकेशन के लिए ये डॉक्यूमेंट्स हैं जरूरी

- सीट अलॉटमेंट लेटर.

- जेईई एडवांस्ड 2020 का एडमिट कार्ड.

- जन्म तिथि का प्रमाण पत्र: कक्षा 10वीं / HSC / जन्म प्रमाण पत्र / जन्म तिथि के प्रमाण के रूप में कोई भी अन्य प्रमाण पत्र. 
- फोटो पहचान पत्र.

- कक्षा बारहवीं / एसएससी / समकक्ष परीक्षा की मार्क शीट और उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र. 

- सीट स्वीकार करने पर फीस जमा करने का प्रुफ.

- दो पासपोर्ट साइस फोटोग्राफ.

- कैटेगरी सर्टिफिकेट.

- मेडिकल एग्जामिनेशन फॉर्म.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com