विज्ञापन
This Article is From May 03, 2018

JEE Advanced 2018 के लिए शुरू हुआ रजिस्‍ट्रेशन

पंजीकरण करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाना होगा और ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा.

JEE Advanced 2018 के लिए शुरू हुआ रजिस्‍ट्रेशन
JEE Advanced 2018: परीक्षा 20 मई को होगी
JEE Advanced 2018 के लिए रजिस्‍ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. जेईई मेन 2018 परीक्षा में सफल होने वाले 2.3 लाख छात्रों ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) के लिए क्‍वालीफाई किया हैं,  जिसका रिजल्‍ट सोमवार को सीबीएसई द्वारा घोषित किया गया था. JEE Advanced की परीक्षा 20 मई को होगी. पंजीकरण करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाना होगा और ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा. इस वर्ष आईआईटी कानपुर द्वारा JEE Advanced परीक्षा आयोजित की जा रही है, जो परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे वे सभी उम्‍मीदवार आईआईटी में स्नातक, एकीकृत मास्टर और डबल डिग्री प्रोग्राम (10 + 2 स्तर पर प्रवेश) में दाखिला लेने के योग्‍य होंगे.
 आपको बता दें कि परीक्षा दो भागों में होगी- पेपर 1 और पेपर 2. पेपर 1 सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और पेपर 2 दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा.
 ऐसे करें JEE Advanced 2018 के लिए रजिस्‍ट्रेशन
रजिस्‍टर करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाना होगा. अब अपने JEE Main 2018 के रोल नम्‍बर और पासवर्ड के सहारे लॉगिन करें. अब अपना फोन नम्‍बर और ईमेल आईडी दर्ज करें. 10वीं कक्षा या जन्म प्रमाण पत्र, 12वीं कक्षा (या समकक्ष) प्रमाणपत्र, श्रेणी प्रमाणपत्र, एक अतिरिक्त श्रेणी प्रमाणपत्र (वैकल्पिक), पीडब्ल्यूडी प्रमाणपत्र, स्‍क्राइब अनुरोध पत्र, डीएस प्रमाणपत्र, ओसीआई कार्ड/पीआईओ कार्ड की स्कैन की गई कॉपियां अपलोड करें.
जनरल कैटेगरी के उम्‍मीदवरों को 2600 रुपए वहीं महिला,  एससी, एसी, पीडब्‍ल्‍यूडी उम्‍मीदवारों को 1300 रुपए बतौर रजिस्‍ट्रेशन फीस देनी होगी.

फीस जमा करने के बाद रजिस्‍ट्रेशन डिटेल डाउनलोड करके रजिस्‍ट्रेशन नम्‍बर नोट करना न भूलें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com