जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय ने रविवार को कहा कि एम फिल अंतिम वर्ष के उन छात्रों को परिसर में प्रवेश की 8 मार्च से अनुमति होगी, जो अपना शोध पत्र जमा कराना चाहते हैं. विश्वविद्यालय ने पीडब्ल्यूडी श्रेणी के स्नातक एवं स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों को भी प्रयोगशालाओं एवं अन्य सुविधाओं की आवश्यकता होने पर परिसर में आने की अनुमति दी है.
विश्वविद्यालय ने एक आधिकारिक आदेश में कहा है, ‘‘तत्काल प्रभाव से ‘मुगल दरबार' को छोड़कर सभी अधिकृत कैंटीन एवं फूड कोर्ट को खोलने की अनुमति दी जाती है. इसके अलावा, रेलवे आरक्षण केंद्र, सैलून और ज़ेरॉक्स आउटलेट्स की दूकानों को भी खोलने की अनुमति दी गयी है.''
इससे पहले जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने अपने विज्ञान विद्यालय और विशेष केंद्र के चौथे सेमेस्टर MPhil और MTech के छात्रों के साथ-साथ फाइनल सेमेस्टर MBA के छात्रों, डे- स्कॉलर और छात्रावास निवासियों को विभिन्न चरणों में परिसर में लौटने की अनुमति दी थी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं