
Aamir Ali
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आमिर अली को अमेरिका की कंपनी ने 70 लाख रुपये का जॉब पैकेज ऑफर किया है.
आमिर अली ने जामिया से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया हैं.
आमिर अली के पिता इलेक्ट्रीशियन हैं.
इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने वाले किसी स्टूडेंट को अब तक इतना बड़ा पैकेज नहीं मिला है. आमिर (Aamir Ali) को अमेरिका की फ्रिज़न मोटर वर्क्स ने बैटरी मनेजमेंट सिस्टम इंजीनियर का पद ऑफर किया है.

मारुति 800 को बनाया इलेक्ट्रिक कार
आमिर के पिता शमशाद अली इलेक्ट्रिशियन हैं. साल 2014 में 12वीं के बाद आमिर (Aamir Ali) को एक साल ड्राप करना पड़ा. जिसके बाद साल 2015 में जामिया में बीटेक एवं इंजीनियरिंग डिप्लोमा की प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद उन्होंने एडमिशन लिया.
आमिर के पिता ने उन्हें मारुति 800 कार खरीद कर दी थी.
कचरा बीनने वाले के बेटे ने AIIMS में लिया एडमिशन, पीएम मोदी ने कुछ इस तरह की तारीफ
आमिर ने इस कार पर मेहनत कर इसे इलेक्ट्रिक कार बना दिया. आमिर का ये कारनामा पिछले साल जामिया के स्थापना दिवस के समारोह में प्रदर्शित किया गया था. आमिर की इस उपलब्धि पर देश और दुनिया की कई बड़ी कपनियों की नजर गई थी.
VIDEO: मुश्किलों का पहाड़ पार कर आशाराम को एम्स में मिला दाखिला
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं