विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2016

नोबेल मिलने से पहले से जामिया में पढ़ाए जा रहे हैं बॉब डिलन के गीत

नोबेल मिलने से पहले से जामिया में पढ़ाए जा रहे हैं बॉब डिलन के गीत
नई दिल्ली: दुनिया भर के साहित्य एवं संगीत प्रशंसक भले ही प्रसिद्ध संगीतकार बॉब डिलन को इस साल का नोबेल साहित्य पुरस्कार देने को लेकर बहस कर रहे हों लेकिन जामिया मिल्लिया इस्लामिया में डिलन को एक साहित्यकार के तौर पर पहले ही पहचान मिली हुई थी. विश्वविद्यालय में साहित्य के पाठ्यक्रम में उनके गाने कविताओं के तौर पर लंबे समय से पढ़ाए जा रहे हैं.

विश्वविद्यालय ने 2011 में एमए अंग्रेजी पाठ्यक्रम में डिलन का 'ब्लोइन इन दि विंड' गाना शामिल किया गया था. इसे कविता खंड 'फ्रॉम दि विक्टोरियन एज टू कंटेपररी टाइम्स' में शामिल किया गया जो अंग्रेजी साहित्य के छात्रों के लिए एक अनिवार्य विषय है. डिलन के साथ एमए छात्रों को रॉबर्ट ब्राउनिंग, टेड ह्यूज और डिलन थॉमस की कविताएं पढ़ाई जाती हैं.

हालांकि जामिया ऐसा अकेला विश्वविद्यालय नहीं है, जहां डिलन की रचनाएं साहित्य के तौर पर पढ़ाई जा रही हैं. कोलकाता के जाधवपुर विश्वविद्यालय के स्नातक के पाठ्यक्रम में भी उनके कुछ गाने शामिल हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bob Dylan's Songs, Bob Dylan, Bob Dylan Best Songs, Jamia Millia Islamia, Bob Dylan Jamia, बॉब डिलन, जामिया मिल्लिया इस्लामिया, जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी, जामिया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com