विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2017

जयपुर: पांच अगस्त से शुरू होगा दो दिवसीय ‘फेस्टिवल ऑफ एजूकेशन’

शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि देश-विदेश के नामचीन शिक्षाविद्, विषय विशेषज्ञ और विद्वान इसमें भाग लेंगे.

जयपुर: पांच अगस्त से शुरू होगा दो दिवसीय ‘फेस्टिवल ऑफ एजूकेशन’
जयपुर में आगामी पांच और छह अगस्त को ‘फेस्टिवल ऑफ एजूकेशन’ आयोजित किया जाएगा. शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि देश-विदेश के नामचीन शिक्षाविद्, विषय विशेषज्ञ और विद्वान इसमें भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि दो दिवसीय आयोजन में शिक्षा क्षेत्र में हो रहे प्रयास, नवाचार, वैश्विक सरोकारों से जुड़े विभिन्न सत्र आयोजित होंगे जिनमें वैश्विक स्तर पर शिक्षा क्षेत्र में हो रहे परिवर्तन, शिक्षा से जुड़ी जो पुरानी परम्पराएं चली आ रही हैं, उनमें कैसे और किसी तरह से परिवर्तन लाया जा सकता है उस पर विचार किया जाएगा.

देवनानी ने कहा कि आयोजन के दौरान सरकारी विद्यालयों को कैसे वैश्विक गुणवत्ता के स्तर तक लाया जा सकता है, शिक्षा के सार्वजनीकरण, कम्प्यूटर शिक्षा, शिक्षा के साथ विद्यार्थियों में कौशल विकास आदि विषयों पर विषद् चर्चाएं होंगी.

‘फेस्टिवल ऑफ एजूकेशन’ के दौरान राज्य के 10 उत्कृष्ट शिक्षकों का चयन करके उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आयोजन का उद्देश्य यही है कि राजस्थान के शैक्षिक नवाचार और किए गए विशेष कार्यों की वैश्विक स्तर पर गूंज हो.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com