विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2020

International Yoga Day 2020: शिल्पा शेट्टी स्टूडेंट्स को बताएंगी कैसे रहें फिट, योग दिवस पर CBSE की खास तैयारी

सीबीएसई बोर्ड अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2020 (International Yoga Day 2020) के अवसर पर छात्रों के लिए एक विशेष लाइव योग सत्र आयोजित करने पर विचार कर रहा है.

International Yoga Day 2020: शिल्पा शेट्टी स्टूडेंट्स को बताएंगी कैसे रहें फिट, योग दिवस पर CBSE की खास तैयारी
CBSE स्टूडेंट्स के लिए योग सत्र आयोजन करने की योजना बना रहा है.
नई दिल्ली:

सीबीएसई बोर्ड अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2020 (International Yoga Day 2020) के अवसर पर छात्रों के लिए एक विशेष लाइव योग सत्र आयोजित करने पर विचार कर रहा है. हर साल 21 जून (21 June) को दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाया जाता है. इस खास मौके पर सीबीएसई फिट इंडिया मिशन  (Fit India Mission) के साथ साझेदारी में एक योग सत्र का आयोजन करेगा. 21 जून को शाम 5 बजे ये विशेष लाइव सत्र आयोजित किया जाएगा.  योग सत्र का आयोजन मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस और जानी मानी योग प्रैक्टिशनर शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) द्वारा आयोजित किया जाएगा. ये सत्र फिट इंडिया के यूट्यूब चैनल और बोर्ड के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. इस सत्र में खेल मंत्री किरेन रिजिजू, राज्य मंत्री संजय धोत्रे और खेल जगत की दो जानी मानी हस्तियों के भी इस सत्र में शामिल होने की संभावना है. ये सत्र आयुष मंत्रालय के yoga@home के बारे में जारी दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा.

क्विज और वीडियो ब्लॉगिंग कॉम्पिटिशन

लाइव योग सत्र के अलावा सीबीएसई बोर्ड योग दिवस के दिन स्टूडेंट्स के लिए योग क्विज और वीडियो ब्लॉगिंग कॉम्पिटिशन का आयोजन भी करेगा. पहला कार्यक्रम योग पर एक ऑनलाइन क्विज होगा, जिसे NCERT द्वारा आयोजित किया जा रहा है. योग पर ऑनलाइन नेशनल क्विज कॉम्पिटिशन इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम 'Yoga for Health and Harmony' पर आयोजित किया जाएगा. यह क्विज कॉम्पिटिशन एक महीने के लिए आयोजित किया जाएगा, जो 21 जून को शुरू होगा और 20 जुलाई तक चलेगा. 

वीडियो ब्लॉगिंग की होगी दूसरी प्रतियोगिता

दूसरा कार्यक्रम एक वीडियो ब्लॉगिंग प्रतियोगिता होगी. वीडियो ब्लॉगिंग प्रतियोगिता आयुष मंत्रालय द्वारा 'मेरा जीवन मेरा योग' थीम पर आयोजित की जाएगी. प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए उम्मीदवार 21 जून तक आवेदन कर सकते हैं. वीडियो ब्लॉगिंग प्रतियोगिता के लिए छात्र MyLifeMyYoga2020 प्रतियोगिता पेज, MyGov प्रतियोगिता पेज या फेसबुक, इंस्टाग्राम या आयुष मंत्रालय के ट्विटर हैंडल पर अपनी एंट्री करा सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com