विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2017

अब आगे से आईआईएम और आईआईटी जैसे शार्ट नाम का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे संस्थान

ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन ने सभी तकनीकी संस्थानों को एक नोटिस जारी किया

अब आगे से आईआईएम और आईआईटी जैसे शार्ट नाम का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे संस्थान
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: कोई भी संस्थान अब अपने नाम के शार्ट फॉर्म में आईआईएम, आईआईटी, आईआईएससी और एनआईटी जैसे नाम का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. इसे लेकर ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) ने सभी तकनीकी संस्थानों को एक नोटिस जारी किया है. नोटिस में कहा गया है किसी भी संस्थान को अब यह आजादी नहीं होगी कि वह आगे से अपने नाम को शार्ट फॉर्म में इस तरह से इस्तेमाल करे.

यह भी पढ़ें: KG की पढ़ाई से लेकर UPSC की तैयारी तक एक ही लर्निंग प्लेटफॉर्म पर

हिन्दुस्तान के अनुसार एआईसीटीई ने इन शब्दों के इस्तेमाल पर सख्ती से रोक लगाई है. इसके साथ ही साथ एआईसीटीई ने सभी तकनीकी संस्थान से अपनी फीस को भी अपनी वेबसाइट पर साझा करने को कहा है. अपने नोटिस में एआईसीटीई ने कहा है कि संस्थान अब आगे से किसी भी अन्य तरह की फीस नहीं ले पाएगा.

VIDEO: यूपीएससी टॉपर से खास बातचीत



जिन संस्थानों में अभी तक छात्रों से अतिरिक्त फीस ली है उन्हें जल्द ही छात्रों को उनकी फीस वापस करनी होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com