
Independence Day Quotes: भारत में हर साल 15 अगस्त (15 August) को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. देश के हर नागरिक के लिए इस दिन का बेहद खास महत्व है. भारत की आजादी में कई स्वतंत्रता सेनानियों की भूमिका रही है. देश के प्रथम नागरिक और देश के राष्ट्रपति स्वतंत्रता दिवस (India Independence Day) की पूर्वसंध्या पर "राष्ट्र के नाम संबोधन" देते हैं. इसके बाद अगले दिन दिल्ली में लाल किले पर तिरंगा झंडा फहराया जाता है, जिसे 21 तोपों की सलामी दी जाती है. इसके बाद प्रधानमंत्री देश को संबोधित करते हैं. आजादी की लड़ाई के समय स्वतंत्रता सेनानियों के विचारों ने लाखों युवाओं को प्रेरणा दी. उनके के विचारों से प्रेरित होकर लाखों लोगों ने आजादी की लड़ाई में भाग लिया. आज हम आपको स्वतंत्रता सेनानियों के विचारों के बारे में बता रहे हैं.
स्वतंत्रता सेनानियों के विचार (Independence Day Quotes)
1. उस आजादी का कोई फायदा नहीं है जिसमें गलतियां करने की आजादी न हो. - महात्मा गांधी
2. बम और पिस्तौल से क्रांति नहीं आती, क्रांति की तलवार विचारों की सान पर तेज होती है. - भगत सिंह
3. मैं आपको हिंसा नहीं सिखा सकता, क्योंकि मैं इसमें खुद विश्वास नहीं रखता. मैं आपको सिर्फ यह सिखा सकता हूं कि कैसे अपने जीवन की कीमत पर भी किसी के सामने सिर झुकाया जाए. - महात्मा गांधी
4. प्रेमी, पागल और कवि एक ही चीज से बने होते हैं और देशभक्तों को अक्सर लोग पागल कहते हैं. - भगत सिंह
5. जब तक आप सामाजिक स्तर पर स्वतंत्रता प्राप्त नहीं कर पाते हैं, तब तक कानून द्वारा दी गई स्वतंत्रता आपके किसी मतलब की नहीं है. - भीमराव अंबेडकर
6. किसी लोकतंत्र में हरेक नागरिक की वैयक्तिकता, कल्याण और खुशी किसी राष्ट्र की खुशी, शांति और समृद्धि के लिए जरूरी होती है. - एपीजे अब्दुल कलाम
Independence Day 2019: भारत की आन-बान-शान है तिरंगा, जानिए इसे फहराने के नियम और कायदे-कानून
7. भारत के हरेक नागरिक को यह याद रखना चाहिए कि वह एक भारतीय है और उसे इस देश में हरेक अधिकार प्राप्त है लेकिन कुछ निश्चित कर्त्तव्यों के साथ. - सरदार वल्लभभाई पटेल
8. अगर अब भी तुम्हारा खून नहीं खौलता है, तो इसका मतलब है कि तुम्हारी नसों में पानी बह रहा है. जो मातृभूमि के काम न आ सके, ऐसे यौवन का क्या फायदा. - चंद्रशेखर आजाद
9. राष्ट्रवाद मानव जाति के उच्चतम आदर्शों सत्यम्, शिवम्, सुन्दरम् से प्रेरित है. - नेताजी सुभाष चंद्र बोस
Independence Day Speech: स्वतंत्रता दिवस के दिन दें ये भाषण
10. आपको मानवता पर भरोसा नहीं खोना चाहिए. मानवता एक समुद्र है और अगर समुद्र की कुछ बूंदें मैली हो जाएं, तो समुद्र मैला नहीं हो जाता. - महात्मा गांधी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं