विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2021

Independence Day: सिर्फ अकेला भारत ही नहीं, ये 5 देश भी 15 अगस्त को मनाते हैं आजादी का जश्न

Independence Day 2021: जानिए- उन देशों के नाम, जो भारत के साथ 15 अगस्त के दिन ही मनाता है स्वतंत्रता दिवस. यहां पढ़ें डिटेल्स.

Independence Day: सिर्फ अकेला भारत ही नहीं, ये 5 देश भी 15 अगस्त को मनाते हैं आजादी का जश्न
Independence Day: सिर्फ अकेला भारत ही नहीं, ये 5 देश भी 15 अगस्त को मनाते हैं आजादी का जश्न
नई दिल्ली:

Independence Day 2021: भारत 15 अगस्त, 2021 को 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए पूरी तरह तैयार है. 1947 में 15 अगस्त को भारत अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था. इस आजादी को हासिल करने के लिए, हमारे देश के कितने ही युवाओं, महिलाओं, बच्चे और बुजुर्गों ने अपनी जान की कुर्बानी दे दी थी.   

15 अगस्त का दिन हर भारतीय के लिए सबसे महत्वपूर्ण दिन है, लेकिन आपको बता दें, 15 अगस्त के दिन केवल भारत ही एक ऐसा देश नहीं है जो स्वतंत्रता दिवस को मनाता है, बल्कि भारत के अलावा ऐसे पांच दूसरे देश भी हैं, जो इस दिन को अपने स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते हैं. आइए इसके बारे में जानते हैं.

ये देश हैं.  1) बहरीन,  2) उत्तर कोरिया  3) दक्षिण कोरिया, 4) रिपब्लिक ऑफ कॉन्गो  और  5) लिकटेंस्टीन

1- बहरीन (Bahrain)

ब्रिटिश हुकूमत से बहरीन को 15 अगस्त, 1971 में आजादी प्राप्त हुई थी. जिसके बाद से हर साल बहरीन 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाता आ रहा है.

2-  रिपब्लिक ऑफ कांगों (The Democratic Republic of the Congo)

कांगों 15 अगस्‍त 1960 को फ्रांस से अलग हुआ था.  फ्रांस के शासन में आने के पूरे 80 साल आजादी मिली थी. जिसके बाद से हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है.

3- उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया (North Korea and South Korea)

15 अगस्त 1947 को उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया (दोनों देशों) को जापान से आजादी मिली थी.  जिसमें  ‘Victory Over Japan' के रूप में मनाया जाता है. हर साल15 अगस्त को दोनों देशों में उस दिन को मनाने के लिए छुट्टी के रूप में मनाया जाता है जब अमेरिका और सोवियत सेना ने कोरिया के दशकों पुराने जापानी कब्जे को समाप्त कर दिया था.

4 लिकटेंस्टीन (Leichtenstein)

लिकटेंस्टीन, दुनिया के सबसे छोटे देशों में से एक, ने 1866 में जर्मन शासन से स्वतंत्रता प्राप्त की और 1940 से 15 अगस्त को अपने राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाता आ रहा है. 5 अगस्त 1940 को, लिकटेंस्टीन की रियासत की सरकार ने आधिकारिक तौर पर 15 अगस्त को देश का राष्ट्रीय छुट्टी का दिन घोषित किया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
RSMSSB CET Admit Card 2024: राजस्थान ग्रेजुएशन लेवल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, 27 -28 सितंबर को होगी परीक्षा 
Independence Day: सिर्फ अकेला भारत ही नहीं, ये 5 देश भी 15 अगस्त को मनाते हैं आजादी का जश्न