विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2018

हरियाणा सरकार की पहल, एक पेड़ लगाने पर स्टूडेंट्स को मिलेंगे 50 रुपये

हरियाणा सरकार ने पर्यावरण को बचाने के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है. सरकार स्टूडेंट्स को एक पेड़ लगाने पर 50 रुपये देगी.

हरियाणा सरकार की पहल, एक पेड़ लगाने पर स्टूडेंट्स को मिलेंगे 50 रुपये
हरियाणा में एक पेड़ लगाने पर स्टूडेंट्स को मिलेंगे 50 रुपये.
नई दिल्ली: हरियाणा सरकार ने एक नई योजना लाने का फैसला किया है जिसके तहत स्टूडेंट्स को एक पेड़ लगाने पर 50 रुपये दिए जाएंगे. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में यह फैसला लिया गया. विभिन्न सरकारी विभागों की पर्यावरण केंद्रित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करने के लिए यह बैठक आयोजित की गई थी.

IIT-ISM के कॉन्‍वोकेशन में लड़कों ने पहना कुर्ता-पायजामा, साड़ी में नजर आईं लड़कियां

नई योजनाओं के तहत छठी से 12वीं क्‍लास के सरकारी और निजी स्कूलों के स्टूडेंट्स को तीन साल तक हर छह महीने पर पेड़ लगाने होंगे. हर एक पेड़ के बदले में उन्‍हें 50 रुपये दिए जाएंगे. यही नहीं स्टूडेंट्स को पर्यावरण संरक्षण पर किताबें भी दी जाएंगी.

सक्‍सेस स्‍टोरी: विदेश से लौटकर शुरू किया खुद का बिजनेस, पैसा भी मिला और शोहरत भी

स्कूल शिक्षा विभाग 10 जुलाई को यह पहल शुरू करेगा और वन विभाग पौधे मुहैया कराएगा. ये पहल स्टूडेंट्स को कम से कम एक पेड़ अपने घर या सार्वजनिक स्थान पर लगाने को प्रेरित करेगी. आपको बता दें कि हरियाणा में छठी से 12वीं में करीब 22 लाख स्टूडेंट्स हैं. 

VIDEO: खिलाड़ियों की एड से होने वाली कमाई में हरियाणा सरकार ने मांगा कट​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: