विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2020

IIT के प्रोफेसर ने बनाया ऐसा सॉफ्टवेयर, 5 सेकेंड में बता देगा कोविड-19 का पता

Coronavirus: प्रोफेसर का कहना है, "सॉफ्टवेयर न सिर्फ यह आंकेगा कि मरीज में निमोनिया का कोई लक्षण है या नहीं बल्कि यह भी बताएगा कि यह कोविड-19 के कारण है या किसी अन्य जीवाणु के कारण और संक्रमण की गंभीरता भी मापेगा."

IIT के प्रोफेसर ने बनाया ऐसा सॉफ्टवेयर, 5 सेकेंड में बता देगा कोविड-19 का पता
Coronavirus: आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर के दावे की किसी चिकित्सा संस्थान ने पुष्टि नहीं की है.
नई दिल्ली:

आईआईटी रुड़की (IIT-Roorkee) के एक प्रोफेसर ने ऐसा सॉफ्टवेयर विकसित करने का दावा किया है जो संदिग्ध मरीज के एक्स-रे स्कैन का प्रयोग कर पांच सेकेंड में कोविड-19 (COVID-19) का पता लगा सकता है.

प्राध्यापक ने इस सॉफ्टवेयर को पेटेंट कराने के लिए आवेदन दिया है और इसकी समीक्षा के लिए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) का रुख किया है. उन्हें इस सॉफ्टवेयर को विकसित करने में 40 दिन का समय लगा.
सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर कमल जैन ने दावा किया कि सॉफ्टवेयर न सिर्फ जांच का खर्च कम करेगा बल्कि स्वास्थ्य पेशेवरों के वायरस के संपर्क में आने का जोखिम भी घटाएगा.

अब तक उनके इस दावे की किसी चिकित्सा संस्थान ने पुष्टि नहीं की है.

जैन ने कहा, "मैंने कोविड-19, निमोनिया और तपेदिक के मरीजों के एक्स-रे समेत करीब 60,000 एक्स-रे स्कैन का विश्लेषण करने के बाद कृत्रिम बुद्धिमता आधारित डेटाबेस विकसित कर इन तीनों बीमारी में छाती के जमाव (कंजेशन) के बीच अंतर को पता लगाया. मैंने अमेरिका की 'एनआईएच क्लिनिकल सेंटर' में उपलब्ध छातियों के एक्स-रे के डेटाबेस का भी विश्लेषण किया."

उन्होंने कहा, "मेरे विकसित स़ॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर डॉक्टर, लोगों के एक्स-रे की तस्वीर अपलोड कर सकते हैं. सॉफ्टवेयर न सिर्फ यह आंकेगा कि मरीज में निमोनिया का कोई लक्षण है या नहीं बल्कि यह भी बताएगा कि यह कोविड-19 के कारण है या किसी अन्य जीवाणु के कारण और संक्रमण की गंभीरता भी मापेगा."

जैन ने कहा, "परिणाम महज पांच सेकेंड में प्राप्त हो जाएंगे."

उन्होंने कहा कि य़ह सॉफ्टवेयर सटीक प्रारंभिक जांच में मदद कर सकते हैं जिसके बाद घातक वायरस से संक्रमित पाए गए लोगों की आगे की जांच की जा सकेगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
NEET UG Counselling 2024: नीट यूजी राउंड 2 की काउंसलिंग के लिए पंजीकरण शुरू, जानें कौन ले सकता है भाग 
IIT के प्रोफेसर ने बनाया ऐसा सॉफ्टवेयर, 5 सेकेंड में बता देगा कोविड-19 का पता
CA Result 2024: सीए इंटर और फाइनल रिजल्ट जारी, इंटर में 18.42% और फाइनल में 19.88% स्टूडेंट पास 
Next Article
CA Result 2024: सीए इंटर और फाइनल रिजल्ट जारी, इंटर में 18.42% और फाइनल में 19.88% स्टूडेंट पास 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com