विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2019

IIT Kharagpur के शोधकर्ताओं ने बनाई कम खर्च में खून की जांच करने वाली मशीन

IIT Kharagpur के शोधकर्ताओं ने कम लागत में एक ऐसी मशीन बनाई है जिसमें अंगुली से लिए गए खून भर से अनेक जाचें की जा सकती हैं. 

IIT Kharagpur के शोधकर्ताओं ने बनाई कम खर्च में खून की जांच करने वाली मशीन
इस मशीन में पेपर स्ट्रिप आधारित किट है जो एक स्मार्टफोन से जुड़ी होती है.
Education Result
नई दिल्ली:

आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur) के शोधकर्ताओं ने कम लागत वाला एक नैदानिक उपकरण बनाया है जिसमें अंगुली से लिए गए खून भर से अनेक जाचें की जा सकती हैं. आईआईटी खड़गपुर के एक बयान में कहा गया है कि इस उपकरण में पेपर स्ट्रिप आधारित किट है जो एक स्मार्टफोन से जुड़ी होती है.

यह विश्लेषण कर उसे पढ़ने का काम करता है और इमेजिंग के लिए एक एलईडी लाइट होती है. इसमें बताया गया है कि प्रोफेसर सुमन चक्रवर्ती के नेतृत्व में एक शोध दल द्वारा विकसित की गई किट इस्तेमाल में बेहद आसान और कम लागत वाली है.

बयान में बताया गया है कि प्रयोगशाला में जांच की परिस्थितियों के मुताबिक, प्रत्येक जांच में एक रुपये या उससे भी कम लागत आएगी. उत्पाद के व्यावसायीकरण के मामले में लागत में मामूली अंतर आने की उम्मीद है.

अन्य खबरें
यूजीसी ने DU, IIT मद्रास और खड़गपुर के लिये उत्कृष्ट संस्थान के दर्जे की सिफारिश की
IIT Kharagpur को टाइम्स टॉप 100 गोल्डन एज यूनिवर्सिटी रैकिंग में मिली जगह

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: