
नई दिल्ली:
आईआईटी खड़गपुर पूर्वछात्र प्रकोष्ठ ने विविध पहलुओं पर छात्रों को मार्गदर्शन देने के मकसद से एक ‘मार्गदर्शन कार्यक्रम’ की शुरूआत की है. प्रकोष्ठ के महासचिव वैभव चौहान ने कहा कि यह कार्यक्रम छात्रों को विविध पहलुओं जैसे अकादमिक, शोध और पाठ्यक्रम से इतर गतिविधियों की बेहतर समझ देगा. चौहान ने कहा कि कार्यक्रम के मुताबिक, कोई छात्र उस क्षेत्र के पूर्व-छात्र के साथ जुड़ेगा जिसमें उसे दिलचस्पी है और ध्यान से विचार करने के बाद मार्गदर्शकों का चयन किया जाएगा.
यह कार्यक्रम इस साल पहले ही दो चरणों में शुरू हो चुका है और जारी रहेगा.
उन्होंने कहा कि पूर्व छात्रों को वर्तमान छात्रों को ई-मेल और चैट के माध्यमों से मार्गदर्शन देने का खास अनुभव है.
न्यूज एजेंसी भाषा से इनपुट
यह कार्यक्रम इस साल पहले ही दो चरणों में शुरू हो चुका है और जारी रहेगा.
उन्होंने कहा कि पूर्व छात्रों को वर्तमान छात्रों को ई-मेल और चैट के माध्यमों से मार्गदर्शन देने का खास अनुभव है.
न्यूज एजेंसी भाषा से इनपुट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं