विज्ञापन

IIT JAM 2025 toppers: अक्षत गुप्ता, सुवन घोष सहित इन छात्रों ने किया टॉप, यहां देखें टॉपर्स लिस्ट

IIT JAM 2025 Toppers List: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली ने आईआईटी जैम परीक्षा के नतीजों के साथ-साथ टॉपरों की लिस्ट जारी कर दी है.

IIT JAM 2025 toppers: अक्षत गुप्ता, सुवन घोष सहित इन छात्रों ने किया टॉप, यहां देखें टॉपर्स लिस्ट
Education Result
नई दिल्ली:

IIT JAM 2025 Toppers List: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली ने IIT JAM परीक्षा के नतीजे 18 मार्च को जारी कर दिया था. अब टॉपरों की लिस्ट जारी की है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in पर सभी विषयों के लिए टॉपरों की लिस्ट जारी कर सकते हैं. जारी लिस्ट के मुताबिक, अक्षत गुप्ता ने फिजिक्स में अखिल भारतीय रैंक (AIR) 1 हासिल किया है.वहीं केमेस्ट्री में रैंक 1 सुवन घोष ने हासिल किया है,  विकास चौधरी ने गणित में पहला स्थान प्राप्त किया. तनिष गुप्ता बायोटेक्नोलॉजी के टॉपर हैं जबकि आर्यन चंद्रा ने अर्थशास्त्र में टॉप किया है.सात्विक मजूमदार ने भूविज्ञान और अर्चिश्मन मुखर्जी ने गणितीय विज्ञान में पहला स्थान प्राप्त किया.

IIT JAM कट-ऑफ 2025 केमेस्ट्री, इकोनॉमिक और मैथ के पेपर के लिए बढ़ गई है. योग्य उम्मीदवार 2 अप्रैल से JAM ऑनलाइन आवेदन प्रसंस्करण प्रणाली (JOAPS) 2025 पोर्टल पर एमएससी और अन्य कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकेंगे. जेएएम 2025 का आयोजन 2 फरवरी को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के रूप में किया गया था, जिसमें जैव प्रौद्योगिकी (बीटी), रसायन विज्ञान (सीवाई), अर्थशास्त्र (ईएन), भूविज्ञान (जीजी), गणित (एमए), गणितीय सांख्यिकी (एमएस), और भौतिकी (पीएच) सहित सात टेस्ट पेपर शामिल थे.

Top 10 टॉपर्स : Chemistry (CY)

  • 1- Suvon Ghosh
  • 2-Navin S
  • 3-Sayantan Nath
  • 4- Rittik Dey
  • 5-Rakshit Ghildiyal
  • 6-Suman Pal
  • 7-Shreya Sen
  • 8-Dipu Bez
  • 9-Pallab Pal
  • 10-Ramkrishna Sasmal

How to Check IIT JAM Result 2025: आईआईटी जैम 2025 रिजल्ट चेक कैसे करें? 

  • सबसे पहले जैम 2025 की आधिकारिक वेबसाइट joaps.iitd.ac.in पर जाएं. 
  • होमपेज पर उपलब्ध IIT JAM परिणाम 2025 लिंक पर क्लिक करें.
  • लॉगिन जानकारी सबमिट करें.
  • IIT JAM परिणाम 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • पीडीएफ देखें और डाउनलोड करें.
  • इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सुरक्षित रखें.

ये भी पढ़ें-Bihar Board Result 2025 Live: बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा का रिजल्ट सबसे पहले यहां, सेव कर लें ये लिंक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: