IIM-S ने कामकाजी पेशेवरों के लिए शुरू किया MBA डिग्री प्रोग्राम.
नई दिल्ली:
ओडिशा के संबलपुर भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम-एस) ने कामकाजी पेशेवरों के लिए दो वर्ष का कार्यकारी एमबीए डिग्री कार्यक्रम शुरू किया है. आईआईएम-एस ने कहा कि पाठ्यक्रम का मकसद कामकाजी पेशेवरों की जरूरत को पूरा करना है, जो अपनी निजी और पेशेवर प्रतिबद्धताओं में किसी प्रकार की अड़चन डाले बिना प्रबंधन शिक्षा पूरी करना चाहते हैं.
संस्थान ने कहा कि कक्षाएं सप्ताहांत में और सप्ताह के दिनों में शाम के वक्त चलेंगी. प्रवेश के लिए मार्च 19 से 31 मई के बीच ऑनलाइन आवेदन दिया जा सकता है.
संस्थान के निदेशक महादेव जायसवाल ने कहा, ‘‘इस कार्यक्रम से उन लोगों को लाभ होगा जो मेक इन इंडिया और स्टार्ट अप इंडिया जैसे भारत सरकार की अनेक पहलों में दिलचस्पी रखते हैं.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं