
छात्रों की फाइल फोटो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
प्लेसमेंट में 140 से ज्यादा कंपनियों ने लिया हिस्सा
कई विदेशी कंपनियों ने भी छात्रों को दिया बेस्ट ऑफर
कंपनियों की तरफ से पिछले से ज्यादा ऑफर मिलने का दावा
यह भी पढ़ें: Paytm आईआईटी और आईआईएम से करेगा ग्रेजुएट की भर्ती
इन कंपनियों अलावा कई इंवेस्टमेंट फर्म ने भी प्लेसमेंट में हिस्सा लिया. इनमें खास तौर पर अम्बिट कैप्टिल, अर्पवुड कैपिटल, मिन्त्रा और ऐट कैपिटल जैसी कंपनी शामिल हैं. बैंक सेक्टर की बात करें तो फाइनेंशियल फर्म और आईसीआईसीआई बैंक ने छात्रों को सबसे ज्यादा 9 ऑफर दिए. इनके अलावा छात्रों को ऑफर देने वाले बैंकों में यस बैंक, कोटल महिन्द्रा और नेशनल हाउसिंग बैंक भी शामिल थे. प्लेसमेंट रीप्रजेंटेटिव दिव्याज्योति माहापात्रा के अनुसार आईआईएमबी ने इस बार सबसे ज्यादा हायरिंग दर्ज की.
यह भी पढ़ें: UTET 2017 Result घोषित, ऐसे देख सकते हैं आप अपना परिणाम
छात्रों को अलग-अलग फिल्ड की कंपनियों से नौकरी के बेहतर विकल्प मिले. इस बार कई कंपनियों ने कॉरपोरेट फाइनेंस के लिए भी छात्रों को कई ऑफर दिए. इन कंपनियों में भारती एयरटेल, फिलिपकार्ट, हिन्दुस्तान यूनिलेवर, रीलायंस जैसी कंपनिया शामिल हुईं. वहीं कंसल्टिंग के क्षेत्र के लिए छात्रों को कई ऑफर मिले.
VIDEO: रेलवे की नौकरी के लिए आवेदन करने की सीमा बढ़ी.
डेलॉइट यूएसआई ने सबसे ज्यादा 18 ऑफर दिए जबिक इस क्षेत्र में ऑफर देने में द बॉस्टन कंसल्टिंग ने छात्रों को 17 ऑफर दिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं