विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jan 18, 2023

IGNOU TEE Result 2022: दिसंबर सत्र के लिए इग्नू टीईई के नतीजे घोषित, ignou.ac.in पर चेक करें

IGNOU TEE Result 2022: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने दिसंबर सत्र की टीईई रिजल्ट 2022 की घोषणा कर दी है. उम्मीदवार ignou.ac.in से अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं. 

Read Time: 4 mins
IGNOU TEE Result 2022: दिसंबर सत्र के लिए इग्नू टीईई के नतीजे घोषित, ignou.ac.in पर चेक करें
IGNOU TEE Result 2022: दिसंबर सत्र के लिए इग्नू टीईई के नतीजे घोषित
नई दिल्ली:

IGNOU TEE Result 2022: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने इग्नू दिसंबर टर्म एंड एग्जामिनेशन 2022 के नतीजों की घोषणा कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने इग्नू टीईई दिसंबर सत्र की परीक्षा में भाग लिया था, वे अपने रिजल्ट को इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. इग्नू दिसंबर टीईई 2022 रिजल्ट को चेक करने के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड में दिए गए इंरॉलमेंट नंबर का प्रयोग करना होगा. बता दें कि विश्वविद्यालय ने कुछ ही प्रोग्राम के टीईई रिजल्ट जारी किए हैं. IGNOU TEE Result 2022: इस लिंक से चेक करें

SBI PO Prelims Result 2022: SBI PO Scorecard को डाउनलोड करना है तो तरीका यहां देखें 

इग्नू दिसंबर 2022 टीईई (IGNOU December 2022 TEE)

इग्नू टीईई दिसंबर सत्र चुनिंदा पाठ्यक्रमों के लिए घोषित किया गया था. इग्नू टर्म एंड एग्जाम का आयोजन दिसंबर से जनवरी 2023 तक किया गया था. दिसंबर सत्र के लिए इग्नू टीईई परीक्षा 2 दिसंबर से शुरू होकर 9 जनवरी 2023 तक चली थी. यह परीक्षा दो शिफ्ट में हुई थी-मार्निंग और ईवनिंग शिफ्ट में. मॉर्निंग शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक हुई थी. वहीं ईवनिंग शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक हुई थी. 

विश्वविद्यालय बहुत जल्द टर्म एंड एग्जाम के बचे हुए पाठ्यक्रमों का रिजल्ट, असाइनमेंट, प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट अवॉर्ड्स की घोषणा अपने आधिकारिक वेबसाइट पर करेगा.  

UPSC Recruitment 2023: यूपीएससी के 111 पदों के लिए देने होंगे मात्र 25 रुपये, आवेदन फॉर्म इस तारीख तक भरे जाएंगे

IGNOU TEE December 2022 Result: ऐसे डाउनलोड करें

1.सबसे पहले उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं.

2.होमपेज पर स्टूडेंट सपोर्ट मेन्यू में जाएं और रिजल्ट पर क्लिक करें. 

3.इसके बाद टर्म-एंड पर क्लिक करें और दिसंबर 2022 एग्जाम रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. 

4.न्यू वेबपेज खुलेगा, इसमें इंरॉलमेंट नंबर दर्ज करें.

5.अब स्क्रीन पर इग्नू टी दिसंबर रिजल्ट 2022 दिखाई देगा.

6.अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए इसे जांचें और डाउनलोड करें.

SBI PO Prelims Result 2022: एसबीआई पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट की घोषणा के बाद अब मुख्य परीक्षा होगी, यह परीक्षा इसी महीने होगी

इग्नू टीईई जून 2022 परीक्षा (IGNOU TEE June 2022 Exams)

इग्नू टीईई रिजल्ट की घोषणा के बीच विश्वविद्यालय ने जून 2022 टर्म एंड एग्जामिनेशन की डेटशीट अपनी साइट  ignou.ac.in पर रिलीज कर दी है. बता दें कि इग्नू जून सत्र की टीईई परीक्षा 2022 ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा 22 जनवरी 2023 को शुरू होगी, जो 10 फरवरी 2023 तक चलेगी. यह परीक्षा भी दो शिफ्ट में होगी. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. जून सत्र के लिए इग्नू टीईई, एमबीए, एमसीए प्रोग्रामों के साथ CAL, CFL, CFNCAL, CFL और CFN प्रोग्राम के लिए आयोजित की जाएगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
NEET UG 2024: नीट यूजी काउंसलिंग में हो सकती है देरी, शेड्यूल अब तक नहीं हुआ जारी 
IGNOU TEE Result 2022: दिसंबर सत्र के लिए इग्नू टीईई के नतीजे घोषित, ignou.ac.in पर चेक करें
CBSE बोर्ड का नया परीक्षा पैटर्न, 11वीं और 12वीं के छात्रों की रटने की आदत को लगाएगा लगाम, फिर कैसी होगा 2025 की बोर्ड परीक्षा पास
Next Article
CBSE बोर्ड का नया परीक्षा पैटर्न, 11वीं और 12वीं के छात्रों की रटने की आदत को लगाएगा लगाम, फिर कैसी होगा 2025 की बोर्ड परीक्षा पास
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;