IGNOU TEE June 2022: इग्नू ने जून 2022 टर्म एंड परीक्षा (June 2022 Term-end Examination) के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म (Online Examination Form) जमा करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है. अब छात्र 30 जून 2022 तक परीक्षा फॉर्म जमा कर सकते हैं. जून 2022 टर्म एंड परीक्षा 22 जुलाई 2022 से शुरू होने वाली जो 5 सिंतबर 2022 तक चलेगी, इसके लिए इग्नू ने परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को बढ़ाया है. इस संबंध में इग्नू ने नोटिफिकेशन जारी किया है. इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी ने इसकी जानकारी अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर साझा किया है. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने जून 2022 टर्म एंड परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म अब तक नहीं भरा है, वो इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट http://ignou.ac.in से परीक्षा फॉर्म 30 जून तक भर सकते हैं.
The last date for online submission of examination form for Term end examination June 2022 commencing from 22nd July, 2022 till 05th September, 2022 has been extended pic.twitter.com/dvEOBNktRF
— IGNOU (@OfficialIGNOU) June 27, 2022
इग्नू ने नोटिफिकेशन में कहा है कि कम्पीटेंट ऑथोरिटी के अप्रूवल से जून 2022 टर्म एंड परीक्षा जो 22 जुलाई 2022 से 5 सितंबर 2022 तक चलने वाली है उसके लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म को जमा करने की अंतिम तिथि को 30 जून 2022 तक बढ़ा दिया गया है. अब छात्र बिना विलंब शुल्क के 30 जून 2022 को रात 12 बजे तक परीक्षा फॉर्म जमा कर सकते हैं.
वहीं लेट फी यानी विलंब शुल्क 1100 रुपये के साथ 200 रुपये प्रति कोर्स के लिए छात्र 1 जुलाई 2022 से 5 जुलाई 2022 तक रात 12 बजे तक परीक्षा फॉर्म जमा कर सकते हैं. ये भी पढ़ें ः IGNOU MBA, MCA Admission 2022: इग्नू ने शुरू की MBA और MCA में दाखिला लेने की प्रकिया, ऐसे भरें फॉर्म
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं